बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत उन्हें न्याय दिलाने का जिम्मा संभाले नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कंगना फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अपनी मुखर आवाज को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अब अभिनेत्री और राजनेता नगमा ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना पर पलटवार किया है. इतना ही नहीं कंगना ने भी नगमा को जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया है.
दरअसल, नगमा ने कंगना से जुड़ा एक ग्राफिक्स शेयर किया जिसमें कहा गया है कि कंगना का करियर खुद नोपोटिज्म पर टिका है. नगमा के इस ग्राफ्किस में आप देख सकते हैं कि इसमें कंगना कहीं आदित्य पंचोली, कहीं महेश भट्ट, कहीं इमरान हाशमी तो कहीं ऋतिक रोशन के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए नगमा ने कैप्शन में लिखा है- '#Kangnas Nepotism.'
साफ है कि नगमा के मुताबिक, कंगना रनौत का पूरा करियर नेपोटिज्म पर ही खड़ा है. मीम में आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड बताया गया है. जिस पर अब एक्ट्रेस की टीम ने भी सिलसिलेवार ट्वीट कर नगमा के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.
नगमा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा है- 'नगमा जी, आदित्य पंचोली कभी कंगना के बॉयफ्रेंड नहीं थे. वह ये बात कई बार क्लियर कर चुकी हैं. शुरुआती दौर में आदित्य ने कंगना को मेंटॉर करने की बात कही थी, लेकिन धीरे-धीरे आदित्य कंगना के लिए परेशानी का कारण बनने लगे थे. जब भी कंगना ऑडिशन्स या शूट्स के लिए जाती तो वह कंगना के साथ मारपीट करता था. आदित्य पंचोली ने कंगना को अनुराग बासु से नहीं मिलवाया था.'
कंगना की टीम ने ट्विटर पर आगे लिखा है- 'अनुराग बासु (Anurag Basu) आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को जानते तक नहीं थे और ये बात वह कई बार कह चुके हैं. कंगना का करियर खराब हुआ, क्योंकि काइट्स में उनका रोल बैकग्राउंड एक्टर जैसा कर दिया गया था. यही कारण था कि वह कृष में काम भी नहीं करना चाहती थीं. उन्हें जबरदस्ती ये फिल्म करनी पड़ी थी.'
कंगना की टीम ने अगले ट्वीट में लिखा है- 'कोई भी एजेंसी कंगना को साइन नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वह किसी शादी में डांस करने नहीं जाती थी, जहां स्टार्स के ऊपर पैसे फेंके जाते हैं. ना ही वह फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करती थी. रंगोली जी ने कंगना की फिल्म की डेट्स को मैनेज करना शुरू कर दिया. कंगना की ही तरह रंगोली को भी पहले इंग्लिश नहीं आती थी और ना ही उन्हें बिजनेस का कोई आडिइया था. लेकिन, हर बहन की तरह उन्होंने अपनी बहन की मदद की. कृप्या झूठ बोलना बंद करें.'