'फेक' लव एंगल प्लानिंग पर कंगना ने लगाई करणवीर की क्लास, 'क्या आपकी पत्नी और बच्चों पर..'
वीकेंड में 'लॉक अप' में पहुंचीं कंगना रनौत ने कुछ कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों ले लिया. कंगना ने अंजलि आरोड़ा को एज शेमिंग करने के लिए फटकर लगाई तो वहीं एक्ट्रेस ने फेमस टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को...
!['फेक' लव एंगल प्लानिंग पर कंगना ने लगाई करणवीर की क्लास, 'क्या आपकी पत्नी और बच्चों पर..' Kangana Ranaut Blast On Karanvir Bohra For Fake Love Story With Anjali Arora 'फेक' लव एंगल प्लानिंग पर कंगना ने लगाई करणवीर की क्लास, 'क्या आपकी पत्नी और बच्चों पर..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/27a1ccb8ddea613da8b3a6ad8a34dd17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वीकेंड में 'लॉक अप' में पहुंचीं कंगना रनौत ने कुछ कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों ले लिया. जहां कंगना ने अंजलि आरोड़ा को एज शेमिंग करने के लिए फटकर लगाई तो वहीं एक्ट्रेस ने फेमस टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को फेक लव एंगल शुरू करने को लेकर उनकी क्लास लगा दी. कंगना ने साफ कहा कि यहां कुछ भी फेक नहीं होगा और अगर वो ऐसा करते हैं तो क्या उनकी पत्नी और बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ेगा?
दरअसल, शो में हाल ही अंजलि को ये कहते हुए सुना गया था कि करण ने उन्हें फेक लव एंगल दिखाने का ऑफर दिया था, हालांकि अंजलि ने करण की इस बात पर सहमति नहीं जताई. वीकेंड में कंगना ने जब ये मुद्दा उठाया तो करण ने कहा कि रिएलिटी शोज़ में लव स्टोरी और फेक रोमांटिक एंगल लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं इसलिए उन्होंने ऐसा करने की सोचा. करण के जवाब से कंगना इरिटेट हो गईं और कहने लगीं, 'यहां पर कुछ फेक नहीं है'. इसके बाद कंगना ने अंजलि से पूछा कि वो इस पर क्या कहन चाहेंगी. तो अंजलि ने कहा करण के ऑफर से वो सहमत नहीं थीं इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया.
अजंलि का जवाब सुनकर करण पर भड़कीं कंगना ने कहा, 'करणवीर जो आप ये फेक नेरेटिव शुरू करना चाह रहे थे क्या उससे आपकी पत्नी और बच्चों पर असर नहीं पड़ता?. आपको बता दें कि करवीर शादी शादीशुदा हैं और तीन बेटियों के पिता हैं.
करण ने अंजलि से क्या कहा था?
गुरुवार के एपिसोड में अंजलि ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बताया कि करणवीर ने उनको आकर कहा कि वह इस तरह से शो में दिखाएं कि उनपर उन्हें क्रश है. गुरुवार के एपिसोड में अंजलि आकर मुनव्वर से कहती हैं कि करणवीर अपनी पत्नी की फोटो लेकर मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे कहा- इस गेम में सिर्फ तुम और मैं हैं. अंजलि ने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है वो क्या कह रहे हैं. करणवीर ने अंजलि से उनके साथ शो में रिलेशनशिप बनाने के लिए कहा. मुनव्वर ने कहा- क्या ये सीरियस है. ये बहुत स्टूपिड है.
अंजलि हंसने लगती हैं और कहती हैं कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये सब बिकता है. वन साइड लव. मेरी एज हो गई है लेकिन तुम अभी यंग हो. अगर तुम मुझे लाइक करना शुरू कर दोगी तो लोगों को भी ये पसंद आएगा. अंजलि ने फिर करणवीर से पूछा कि उन्हें क्या करना होगा. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे ये दिखाना होगा कि मैं उनके लिए दीवानी हो गई हूं.
View this post on Instagram
काजल अग्रवाल ने ब्लैक ड्रेस में कराया फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)