बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर चल रही बहस के बीच बिग बॉस की एक्स कंटेंस्टेंट को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. इस बात का खुलासा खुद हिमांशी खुराना के अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को शेयर करके बताई. हिमांशी खुराना ने कंगना द्वारा ट्विटर पर ब्लॉक किए जाने के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिस के जवाब में हिमांशी खुराना ने एक पोस्ट लिखा है. आपको बता दें, दोनों के बीच किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी.



हिमांशी और कंगना के बीच गर्मा-गर्मी तब हुई जब कंगना ने किसानों को लेकर एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'शेम...किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंक रहा है. उम्मीद है कि सरकार देशद्रोही तत्वों को इसका फायदा नहीं उठाने देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकड़े गैंग को शाहीन बाग जैसे दंगों की स्थिति दोबारा नहीं पैदा करने देगी.' इस ट्वीट को देख हिमांशी खुराना को काफी गुस्सा आया और उन्होंने भी कंगना के इस ट्वीट पर कस के जवाब दिया था.





हिमांशी खुराना ने कगंना के इस ट्वीट पर एक के बाद एक कई तीखे कॉमेंट्स किए थे. फिर उसके बाद हिमांशी ने लिखा, 'चलो अब आप में और बॉलिवुड में कोई अंतर नहीं रहा क्योंकि आपके मुताबिक आपके साथ गलत हुआ था. इसलिए आप शायद ज्यादा कनेक्ट कर पातीं किसानों से...चाहे  वो गलत हैं या सही, लेकिन ये सब डिक्टेटरशिप से कम नहीं है.' हिमांशी ने एक और पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आपके मुताबिक सरकार से सिक्योरिटी मांग लो पर हक नहीं.'