बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप फिल्में देकर 'धाकड़' कंगना रनौत बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले 'इससे ज्यादा लोग तो बुल्डोज़र की खुदाई देखने आ जाते हैं'
Dhaakad Box Office Collection: कंगना रनौत की हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म 'धाकड़' लंबे समय से चर्चा में थी. कंगना ने भी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया,लेकिन पर्दे पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई है.
Kangana Ranaut Troll : कंगना रनौत की हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म 'धाकड़' लंबे समय से चर्चा में थी. कंगना ने भी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया,लेकिन लगता है कंगना का कोई भी पैतरा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाया. फिल्म को रिलीज़ हुए चार दिन हो गए हैं और 'धाकड़' 100 करोड़ के करीब पहुंचना तो दूर 10 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर पाई है. अगर हम ये कहें कि तमाम एक्शन और तामझाम के बावजूद ये फिल्म पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है तो शायद गलत नहीं होगा. कंगना इस फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड थीं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी और जमकर तारीफों के पुल बांधे थे लेकिन एक्ट्रेस की 'धाकड़' को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया और 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बुरी तरह मुंह के बल गिर गई.
ट्रोल हुईं कंगना रनौत..
हमेशा फायर मूड में रहने वाली कंगना रनौत इस फिल्म की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. फिल्म तो फिल्म... लोग एक्ट्रेस का भी जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कंगना को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. कोई कंगना को लगातार 9 फ्लॉप फिल्में देने की वजह से ट्रोल कर रहा है तो कोई ये कहते हुए तंज कस रहा है कि 'कंगना प्लीज टिकट दिलवा दो, धाकड़ के शोज हर जगह हाउसफुल हैं, टिकट के लिए मारा मारी हो गई है'. देखें ट्विटर पर कैसे उड़ रही कंगना की खिल्ली.
#KanganaRanaut has given 9 back to back flops. Some of them are disasters of epic proportions. Yet she keeps getting movies after movies.
— β (@iHrithiksSniper) May 23, 2022
This is exactly how nepotism looks like.
I love NY: 1 cr
— Box Office News (@Box_Office_new) May 22, 2022
Katti Batti: 24 cr
Rangoon: 21 cr
Simran: 15 cr
Manikarnika: 91 cr (budget:120cr)
Judgemental: 34 cr
Panga: 22 cr
Thalaivii: 2 cr #Dhaakad: 2-3 cr (expected)
9th Consecutive flop/Disaster for #KanganaRanaut.
MOST OVERRATED & FLOP actress of Indian cinema. pic.twitter.com/ZqgqxXeIIk
#Dhaakad Budget - 100 cr
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) May 22, 2022
Lifetime Collections - 4 cr (expected)#Thalaivii Budget - 100 cr
Lifetime Collections - 1.91 cr
Back to Back to Historical DISASTERS for #KanganaRanaut.
धाकड़ से ज़्यादा भीड़ तो बुल्डोज़र इखट्टा कर लेता है 😂#Dhaakad pic.twitter.com/bO0Z13T5Q5
— Master of Puppets (@nahimumkinhai) May 23, 2022
#KanganaRanaut out side the theatre #Dhaakad 🙉🙉🙉 pic.twitter.com/ohPNX67zRO
— Parody Pandit ™ (@Thanos_pandith) May 22, 2022
Enjoying Kangana's #DhaakadDisaster celebrations to the fullest. Full festival mood💃💃
— A🍁 (@KakotyAnkita) May 24, 2022
Overjoyed🤪#KanganaRanaut pic.twitter.com/4GM4bpmQng
कई सिनेमाघरों से हटी फिल्म...
खबरों की मानें तो फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद नौबत यहां तक आ गई है कि कई सिनेमाघरों से फिल्म को हटा दिया गया और उसकी जगह 'भूल भुलैया 2' लगा दी गई है.वहीं इसी के साथ रिलीज़ हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने 'धाकड़' को पछाड़ते हुए 66 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.