कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शनिवार को अपने दादा-दादी की 61वीं शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी बार देखी जा रही है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर दादा और दादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
कगंना ने इस फोटो को शेयर करने के साथ बहुत प्यारा सा नोट भी लिखा, 'आज मेरे दादा कर्नल अमर सिंह और सिमरोह यानी पापा की बुआ जी 61वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैमिली ग्रुप से मुझे ये तस्वीरें मिली हैं. आर्मी मैन बहुत चार्मिंग होते हैं और मेरे दादा जी 90 की उम्र में भी हैंडसम दिखते हैं. दोनों को बधाई.'
वहीं कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा, '61 साल बाद भी आपकी शादी फ्रेश लगती हैं. शादी संज्ञा नहीं ब्लकि क्रिया होती है. ये वह नहीं है जो आपको मिलता है बल्कि यह आप करते हैं. आपने हमें विश्वास दिलाया कि आत्मा सिर्फ एक है, अंतर सिर्फ शरीर का है. हमारे दादा कर्नल अमर सिंह और दादी को 61वीं मैरिज एनिवर्सरी की बधाई.'
इन दिनों कंगना अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में हैं. आपको बता दें, कंगना मध्य प्रदेश में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करती रहती हैं. कंगना अपने दादाजी और दादी से बेहद करीब हैं.