Kanagana Ranaut Decorats House: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को मुंबई में अपने माता-पिता के घर से पहले और बाद की तस्वीरों को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि जब उनके माता-पिता इंटीरियर की बात करते हैं, तो वे किस तरह से धरती की धुनों के शौकीन होते हैं. वीडियो और तस्वीर में कंगना रनौत के माता-पिता का घर काफी आलीशान नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने और ऋतु ने अपने माता-पिता के मुंबई स्थित घर की सूरत बदल दी. पहले और बाद की तस्वीरों को साझा कर रही हूं." बता दें कि ऋतु कंगना की भाभी हैं. 2020 में ही कंगना के भाई अक्षय की शादी हुई थी जो कि खूब सुर्खियों में रही थी.
कंगना रनौत ने ट्वीट में आगे लिखा, 'मेरे माता-पिता कैसे पसंद करते हैं और वह क्या चाहते हैं, इस पर उनके साथ मिलकर काम करना मजेदार था. आशा है कि यह उन लोगों को प्रेरित करता है जो घर की सजावट में इंट्रेस्ट रखते हैं.' वहीं एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऋतु ने सॉफ्ट विक्टोरियन रंगों के साथ घर को अधिक ग्लैमरस बना दिया है. मेरे माता-पिता इस बात से ज्यादा खुश हैं कि घर की महिला ने कार्यभार संभाला है. आप किस शैली को पसंद करते हैं, मुझे बताइए'.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ने भी इंस्टाग्राम पर घर के पहले और बाद वाली तस्वीर शेयर करते हुए अपने भाई की खींचाई की है. रंगोली ने बताया है कि कैसे वो शादी से बिना इंटीरियर वाले घर में रहते थे और कंगना ने उनकी तमाम मिन्नतों के बाद भी घर नहीं सजाया था लेकिन शादी के बाद जैसे ही कंगना की भाभी ऋतु ने घर सजाने की बात की तो कंगना ये काम फौरन कर डाला.
ये भी पढ़ें: