Dhaakad Box Office Collection: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) लीड रोल में नजर आए हैं. कंगना की ये एक्शन पैक्ड फिल्म इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है. बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ का जादू नहीं चल पाया है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये काफी निराशाजनक है. कंगना की धाकड़ पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 भारी पड़ गई है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने धाकड़ को पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ ने ओपनिंग डे पर बहुत कम कमाई की है. पहले दिन धाकड़ ने करीब 1 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर भी ऐसा ही रहा हो मेकर्स को बहुत भारी नुकसान हो जाएगा. कंगना मीडिया स्टार हैं मगर इस बार बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं बन पाई हैं.
भूल भुलैया 2 ने छोड़ा पीछे
इसी शुक्रवार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. भूल भुलैया 2 और धाकड़ की भिंडत हुई है. भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म कार्तिक की अब तक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू लीड रोल में नजर आईं हैं.
धाकड़ की बात करें तो इसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना और अर्जुन के साथ दिव्या दत्ता अहम किरदार निभाती नजर आई हैं. फिल्म को क्रिटिक का भी अच्छा रिव्यू नहीं मिला है. अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि ऑडियन्स को भी ये फिल्म इंप्रेस नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: Pan Masala Ad: अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख़ पर एफआईआर दर्ज, पान मसाला विज्ञापन से बढ़ीं मुश्किलें