Dhaakad: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. कंगना की धाकड़ सुपर फ्लॉप साबित हुई है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर बहुत ही कम कमाई कर पाई. कंगना की टक्कर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 (bhool Bhulaiyaa 2) से हुई थी. भूल भुलैया 2 ने धाकड़ को बहुत बुरी हार दी है. धाकड़ के फ्लॉप होने के बाद इसे सिनेमाघरों पर भूल भुलैया 2 से रिप्लेस कर दिया गया है. फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और अब फिर एक बड़ा झटका लग गया है. कंगना की धाकड़ के कोई भी ओटीटी और सैटलाइट राइट्स खरीदने के लिए तैयार नहीं है.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर फिल्मों के राइट्स उनके रिलीज होने से पहले ही बिक जाते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म और टेलिविजन चैनल को राइट्स बेच देने से मिले अमाउंट से प्रोड्यूसर को प्रोफिट में मदद मिलती है. धाकड़ के बात करें तो मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके राइट्स इस आशा में नहीं बेचे थे कि ताकि अच्छी डील मिल सके.इसकी वजह से ही फिल्म में ओटीटी पार्टनर और सैटेलाइट पार्टनर के बारे में नहीं बताया गया था.


नहीं मिल रहा है कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से धाकड़ टिकट विंडो पर फ्लॉप हुई है. प्रोड्यूसर उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि ओटीटी और सैटेलाइट के लिए अच्छे पैसे मिलेंगे. साथ ही फिल्म का रिव्यू बहुत बेकार दिया गया है. ये एक एडल्ट फिल्म है तो टीवी प्रीमियर के लिए इसे री-सर्टिफाइड किया जाएगा. 


धाकड़ की बात करें तो इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. धाकड़ को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था मगर फ्लॉप होने के बाद इसे कम करके 250-300 स्क्रीन कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Shivangi Joshi: खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद बिग बॉस के घर में एंट्री पर जानिए क्या बोलीं शिवांगी जोशी


Akshara Singh Video: ये किसके प्यार में दीवानी बन गईं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ? वीडियो शेयर कर बोलीं ये बात...