Kangana Ranaut Exclusive Interview: अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  अब जल्द ही रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. जल्द ही वो लॉक अप (Lock Up) नाम के रियलिटी शो को जज करती दिखेंगी जो काफी हद तक बिग बॉस से मिलता जुलता है लेकिन खास बात ये है कि कंटेस्टेंट इस बार घर में नहीं बल्कि जेल के लॉक अप में बंद होंगे. और इस की जेलर होंगीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut). 


कंगना रनौत के इस शो का ट्रेलर (Kangana Ranaut New Show) रिलीज हो चुका है और इसे लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि कंगना इस शो को उसी अंदाज में करती हुईं दिखेंगी जिसके लिए वो जानी जाती हैं. यानि गरम मिज़ाज और कड़क तेवर. वहीं हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत ने एबीपी से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने शो को लेकर और भी कई खुलासे किए तो साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिए.






सलमान और करण से तुलना पर ये बोलीं कंगना
वहीं जब से इस शो का पहला प्रोमो आया है तभी से ही कंगना रनौत की तुलना बिग बॉस में सलमान खान (Salman Khan) और कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) से हो रही है. वहीं कंगना इस तुलना पर क्या सोचती है इसका जवाब भी उन्होंने एबीपी को दिया. सलमान खान से तुलना पर कंगना ने कहा कि सलमान बिग बॉस को काफी समय से होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने इस शो का एक अलग पहचान दी है ऐसे में उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. वहीं जब करण जौहर का नाम लिया गया तो पहले कंगना मुस्कुराई लेकिन फिर उन्होंने करण की तारीफों के पुल बांध दिए. 


कंगना ने की करण की तारीफ 
कंगना रनौत ने कहा कि करण जौहर ने कई शो को होस्ट किया है और अच्छा किया है लेकिन वो सब शो अलग नेचर के थे और लॉक अप का कॉन्सेप्ट अलग है.


 



आपको ये बता दें कि कंगना रनौत का ये शो 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर टेलीकास्ट होगा. 24 घंटे कंटेस्टेंट पर नजर रखी जाएगी और रोज़ 1 घंटे का एपिसोड दिखाया जाएगा. 72 दिनों तक 16 कंटेस्टेंट लॉक अप में बंद रहेंगे.       


ये भी पढ़ेंः Shark Tank India: शो की जज नमिता थापर का Amitabh Bachchan पर बड़ा खुलासा, बोलीं 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी..


ये भी पढेंः Kapil Sharma New Film: कपिल शर्मा की नई फिल्म का ऐलान, Nandita Das की फिल्म के बनेंगे हीरो!