बॉलीवुड में इस चीज से डरती हैं कगंना रनौत, नेपोटिज्म और मूवी माफिया के अलावा बुरा लगता है ये काम
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया है कि बॉलीवुड में उन्हें नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के अलावा एक और चीज से डर लगता है. इसका नाम नाइट शिफ्ट है. कंगना रनौत का कहना है कि नाइट शिफ्ट से उनका फूड साइकल और बॉडी क्लॉक बदल जाता है.
![बॉलीवुड में इस चीज से डरती हैं कगंना रनौत, नेपोटिज्म और मूवी माफिया के अलावा बुरा लगता है ये काम kangana Ranaut fear about work in night shift sayd body clock and food cycle goes for a toss बॉलीवुड में इस चीज से डरती हैं कगंना रनौत, नेपोटिज्म और मूवी माफिया के अलावा बुरा लगता है ये काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18151700/Kangana-Ranaut-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार कंगना ने बतौर कलाकार बॉलीवुड में होने वाली एक डरावनी चीज के बारे में बताया है. उनका मानना है कि नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के अलावा रात में काम करना बहुत ही डरावना है. इससे उनकी खाने के वक्त में बदलाव और शारीरिक बदलाव होने लगते हैं.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,"नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के अलावा बतौर एक्टर सबसे डरावनी चीज नाइट शिफ्ट (रात में काम करना) है. जब सूर्योदय होगा आप सोएंगे, बॉडी क्लॉक और फूट साइकल में बदलाव होगा. पहले कुछ रातें मुझे महसूस हुआ कि मेरी भूख मर रही है और अस्थिर हो रही है. मेरे शरीरा का इसे स्वीकार करने का इंतजार कर रही हूं."
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-बेबाकी से रखती हैं रायApart from nepotism and movie mafia most awful thing about being an actor is night shifts.When sun rises you sleep, body clock and food cycle goes for a toss. First few nights I feel loss of appetite and disoriented. Hmmmm waiting for my body to adapt, what’s the news on twitter?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 17, 2021
इसके अलावा, कंगना ने तंज भरे शब्दों में लिखा,"ट्विटर पर आज क्या समाचार है?" बता दें कि कंगना रनौत लंबे वक्त से बॉलीवुड में स्थापित नेपोटिज्म और मूवी माफिया का मुद्दा उठाती रही हैं. पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने बड़ी मुखरता के साथ बॉलीवुड में नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के बारे में बताया और बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउसेज पर गंभीर आरोप लगाए.
'धाकड़' की शूटिंग में बिजी कंगना अभी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में बिजी हैं. वो अभी भोपाल में हैं. फिल्म में वह एक जासूस एजेंट की रूप में दिखाई देंगी. कंगना इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी. इस फिल्म रजनीश घई डायरेक्टर कर रहे है. इसके अलावा कंगना फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी. उन्होंने हाल ही में इसकी शूटिंग पूरी की है. कंगना इन फिल्मों के अलावा 'तेजस' में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें-
KBC 12: सोशल वर्कर रवि ने जीते 12 लाख 50 हजार, इन पैसों से करेंगे गरीब बच्चों की मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)