बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में कंगना की मां उनकी बालों में तेल से मालिश करती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना हाल ही में मनाली में स्थित अपने घर पर गई हैं. कंगना ने इसके कैप्शन में लिखा है, "सारी दुनिया का सुख एक तरफ, मां की गोद एक तरफ."


इससे पहले मदर्स डे के अवसर पर कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के लिए एक खुला पत्र लिखा था. 



अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, "प्यारी मां जब मैंने घर छोड़ा था, तब उम्मीद नहीं की थी दुनिया इतनी अचानक से अंधेर हो जाएगी. कभी-कभी जब घर पर कॉल करती थी तो पापा कई सारे सवाल पूछते थे, भाई-बहनों के दिमाग में कुछ और ही चल रहा होता था, लेकिन आप सिर्फ फिक्र में एक ही सवाल करती थीं, तुमने क्या खाया है? कौन तुम्हारे लिए पका रहा है? तुम्हें खाना कहां से मिलता है? आपकी इन्हीं बातों से मेरी आंखों में आंसू आ जाते थे. निराशा के उस दौर में मैंने हमेशा खुद को एक बात याद दिलाई कि चाहे जो कुछ भी एक इंसान मुझसे हमेशा प्यार करता रहेगा और इसी से मुझे लड़ने की और अपनी किस्मत बनाने की असीम शक्ति मिलती थी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हैप्पी मदर्स डे. आपका छोटू."



इसके साथ ही आपको बता दें कि कंगना रनौत ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने आगामी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के ट्रेलर में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी की तारीफ की है. शो के ट्रेलर को बुधवार सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. उन्होंने ट्रेलर के एक स्नैपशॉट को साझा किया है, जिसमें सामंथा नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है, "इस लड़की ने मेरा दिल चुरा लिया है."


मशहूर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का प्रसारण 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.


सीरीज में लोकप्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी जहां सीजन वन के अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे, वहीं प्रियमणि राज, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केल्कर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकारों को भी अहम भूमिकाओं में शामिल किया गया है. इसकी खास बात यह है कि इस शो के माध्यम से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.