बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म वॉर’ को लेकर काफी कोल्ड वॉर चल रहा है. वहीं लगातार कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय देती नज़र आ रही हैं. जिसमें इंडस्ट्री के कई लोगों ने कंगना की बात का विरोध किया. लेकिन अधिकतर लोग कंगना के समर्थन में आए हैं और सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा उनके पक्ष में उतरे हैं. कंगना ने नेपोटिज्म पर खुलकर बोला था. उसी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आकर कंगना का समर्थन किया है.





शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, फिल्म में कई ऐसे बड़े कलाकार है जो छोटे से शहरों आते है मुंबई में अपना करियर बनाने. सभी बड़े नाम जो आप ले रहे हैं, उनमें से अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र भी छोटे शहरों से हैं. वे बहुत बड़े शहरों से नहीं आए हैं. आप प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी देख सकते हैं, वे सभी छोटे शहरों से हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘छोटे शहर की मानसिकता’ को लेकर ये बयान दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कंगना रनौत के बारे में बात की, जो उत्तर भारत के एक छोटे से शहर से आती हैं, और उन्हें 'महिलाओं का धर्मेंद्र' कहा है.





शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं, कंगना रनौत अपने जीवन में बहुत ही मुश्किल समय का सामना करते हुए निकली हैं और अपने करियर में आगे बढ़ी हैं. अभी भी वो बहुत अच्छा कर रही है चाहें वो अपने जीवन में कर रही हो या फिल्मी दुनिया में. ज्यादातर लोग कंगना के खिलाफ बोलते हैं या वे कंगना का विरोध करते हैं क्योंकि उनसे जलन वाले बहुत है. वे सोचते हैं कि हमारे एहसानों के बिना और हमारी मर्जी के बिना और हमारे समूह का हिस्सा बने बिना, हमारे धक्कामुक्की के बिना, यह लड़की कैसे सफल हुई? ये ही वजह है जो शत्रुघ्न सिन्हा ने कंगना को 'महिलाओं का धर्मेंद्र' कहा है.





आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा ये कहा जा रहा है की सुशांत सिंह राजपूत कभी आत्महत्या से नहीं कर सकते. ये खुदकुशी नहीं बल्की षड्यंत्र है. आपको बता दें, सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं.