कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बताया था बी-ग्रेड एक्ट्रेस, अब दी सफाई
कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर कई सेलेब्स पर लगातार निशाना साध रही हैं. कंगना ने हाल ही में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बॉलीवुड की बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था. वही उसी बयान को लेकर अब कंगना ने सफाई दी हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर काफी एक्टिव हो गई हैं. कंगना रनौत इंडस्ट्री की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर संगीन आरोप लगा रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई बड़े दावे किए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से लेकर आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और करण जौहर समेत कई लोगों के बारे में अपनी राय रखी. ये ही नहीं उन्होंने उस इंटरव्यू में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस तक कह डाला. कंगना ने कहा था अगर तापसी और स्वरा करण की फेवरेट है तो अभी तक बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यो है. कंगना रनौत के इस बयान पर स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने पटवार भी किया था. लेकिन कंगना ने अपने इस बयान पर सफाई दी है.
कंगना ने अपने बयान पर दी ये सफाई
कंगना ने अपने बी-ग्रेड बयान पर सफाई देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू बॉलीवुड में अपने काम को लेकर कितनी भी महनेत कर लें, लेकिन उन्हें कभी भी आलिया या अनन्या के बराबर नहीं समझा जाएगा. मैं उन्हें ये समझाना चाहती हूं. मेरा उनसे ये भी कहना है कि जो स्वरा कहती है कि वो सोनम कपूर की बेस्टफ्रेंड हैं तो उनको अभी तक सोनम कपूर की जगह क्यो नहीं मिली. चाहे तापसी पन्नू कितना भी कह लें कि लोग उससे बेहद प्यार करते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में लगातार काम मिल रहा है.
लेकिन उन्हें अभी तक आलिया भट्ट और अनन्या पांडे की जगह नहीं मिली है. ये बात मैं समझाना चाहती थी. आप कितनी मेहनत कर लो मगर आपको वो जगह नहीं मिल रही है, अगर आपको ये नहीं दिखता तो मैं आपको दिखाऊंगी. मैनें अपने बालों को स्ट्रेट किया. मैनें 'रासकल्स' जैसी फिल्मों में काम करना शुरू किया. मैनें बिकीनी पहनी. मैं इन गालियों से गुजर चुकी हूं मुझे पता है ये कैसा होता है. तो यही मैं समझाना चाहती थी.
कंगना ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड से की थी बात
कंगना ने सुशांत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे से बात भी बात की थी. अंकिता लोखंडे ने कंगना को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का बहुत अपमान किया गया था. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा, सुशांत सिंह के निधन के बाद मैंने अंकिता लोखंडे को कॉल किया था और मैंने उनसे बात की थी. मैं ये जानना चाहती थी कि सुशांत किस तरह की पर्सनैलिटी के थे. अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्युलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था.