कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई देती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर जमकर निशाना साधा है. अनुराग पर लगे रेप के आरोपों और पायल घोष की एफआईआर के बाद भी कार्रवाई ना होने पर भी सवाल उठाया है. कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में कई और गंभीर बातें उठाई हैं.





अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना ने लिखा, 'किसी ने महाराष्ट्र सरकार के काम पर सवाल पूछने के लिए साहिल पर एफआईआर की जो कि साहिल का लोकतांत्रिक अधिकार है तो साहिल को तुरंत जेल भेज दिया गया. वहीं पायल घोष ने कई दिन पहले अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप की एफआईआर लिखावाई, वो आज भी खुला घूम रहा है. क्या है ये सब कांग्रेस?





कंगना के इस पोस्ट पर लोगों की तरफ से ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है. वहीं बात करें पायल घोष की तो उन्होंने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की. पायल घोष ने खुद की जान को खतरा बताते हुए राज्यपास से Y कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है. एक्ट्रेस के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद रहे.


वहीं पायल घोष ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकती है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद करें.’ वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पायल का समर्थन करते हुए लिखा, हर आवाज मायने रखती है.