Tiku Weds Sheru:बतौर प्रोड्यूसर Kangana Ranaut की पहली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, Nawazuddin Siddiqui के साथ दिखेंगी टीवी की ये एक्ट्रेस
Tiku Weds Sheru: बहुत जल्द कंगना रनौत फिल्म प्रोड्यूसर के रुप में डेब्यू करेंगी. इसकी अनाउंसमेंट तो कंगना ने पहली ही कर दी थी, अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
Tiku Weds Sheru: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती बन चुकी हैं. अपनी बेबाकी और अपने काम के जरिए उन्होंने बहुत कम समय में ही वो मुकाम हासिल किया है जो अच्छे अच्छे लोग नहीं कर पाए. फिलहाल कंगना एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ अपनी जर्नी की शुरुआत कर रही हैं. ये जर्नी है उनके फिल्म प्रोड्यूसर बनने की...
दरअसल बहुत जल्द कंगना रनौत फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करने वाली हैं. इसकी अनाउंसमेंट तो कंगना ने पहले ही कर दी थी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए शूटिंग शुरू कर दी है. बतौर प्रोड्यूसर कंगना की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) में नवाजु्द्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) अहम किरदार निभाने वाली हैं, जिसका खुलासा आज किया गया. सामने आए फर्स्ट लुक पोस्टर में अवनीत कौर का बेहद ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है.
कंगना ने बारी बारी फिल्म के तीन पोस्टर रिवील किए हैं. जिसमें से एक पोस्टर में नवाज और अवनीत एकसाथ नजर आ रहे हैं जबकि बाकी के दोनों पोस्टरों में से एक पोस्टर नवाज का है और एक अवनीत का. नवाजुद्दीन का धमाकेदार पोस्टर जारी करते हुए कंगना ने लिखा, ''हम जब मिलते हैं, तो दिल से दिल मिलते हैं, वरना ख्वबों में भी मुश्किल से मिलते हैं, मिलिए मेरे शिराज खान अफगानी उर्फ शेरू से.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वही एक्ट्रेस अवनीत कौर का पोस्टर जारी करते हुए कंगना ने लिखा, ''चलो तो चांद तक, नहीं तो शाम तक. मिलिए तस्लीम खान उर्फ टीकू से.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वही तीसरा पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ''प्रोड्यूसर के रूप में इस जर्नी की शुरुआत बहुत ही खास है और इसी दिन पद्मश्री ऑनर भी हासिल कर रही हूं. मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत मेरे पहले प्रोडक्शन वेंचर टीकू वेड्स शेरू की पहली झलक आप सबके साथ शेयर कर रही हूं. मेरे दिल का एक टुकड़ा यहां है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा. शूटिंग शुरू...!''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर कर रहे हैं.. कंगना और साई कबीर ने इससे पहले 2014 में रिवॉल्वर रानी फिल्म में भी साथ काम किया था.