Bell Bottom: कंगना रनौत ने 'बेलबॉटम' की पूरी टीम को दी बधाई, फैंस से की फिल्म देखने की अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैंस से फिल्म 'बेलबॉटम' को देखने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार समेत पूरी टीम को इसे थिएटर में रिलीज करने के कदम की भी सराहना की है.
![Bell Bottom: कंगना रनौत ने 'बेलबॉटम' की पूरी टीम को दी बधाई, फैंस से की फिल्म देखने की अपील Kangana Ranaut lauds Akshay Kumar Bell Bottom calls it a blockbuster Bell Bottom: कंगना रनौत ने 'बेलबॉटम' की पूरी टीम को दी बधाई, फैंस से की फिल्म देखने की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/3179a21cc4be85018db6f046899c77ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'बेलबॉटम' को सिनेमाघरों में ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कई बॉलीव सेलेब्स ने अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर स्पाई थ्रिलर की सराहना की है. फिल्म की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी हैं. कंगना ने फिल्म की इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है.
कंगना रनौत ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी है और इसे थिएटर में रिलीज करने की हिम्मत को भी सराहा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,"आज ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेलबॉटम' देखें. फिल्म की पूरी टीम को ये कदम उठाने के लिए शुभमकामनाएं. आप पहले से ही विनर हो. बधाई हो." इसके साथ ही उन्होंने ताली बजाने वाले इमोजी को भी इसमें शामिल किया है.
इन सेलेब्स ने भी की सराहना
कंगना रनौत के अलावा, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और अन्य बॉलीवुड सेलेब्ल ने भी 'बेलबॉटम' की टीम की सराहना की है. फिल्म की समीक्षा भी अनुकूल लगती है. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है. इस अद्भुत जासूसी थ्रिलर फिल्म की सक्रीनप्ले असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने किया है.
सच्ची घटनाओं पर आधारित
'बेलबॉटम' को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और निखिल आडवाणी ने अपने-अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट और एम्मे एंटरटेनमेंट के तहत किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए, यह अपहरण की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जो 1980 के दशक में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा भारत में हुई थी.
महामारी के बीच शूट हुई फिल्म
'बेलबॉटम' पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसे पूरी तरह से कोरोना वायरस महामारी के बीच शूट किया गया था. यह इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के रूप में इसे स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)