'अरेस्ट' हुए Kangana Ranaut के शो के तीन स्टार! वीडियो में हुआ खुलासा
Kangana Ranaut Lockupp Promos : कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का अपकमिंग शो 'लॉकअप' (LockUpp) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर शुरू होने वाला है.
!['अरेस्ट' हुए Kangana Ranaut के शो के तीन स्टार! वीडियो में हुआ खुलासा Kangana Ranaut Lockupp Promo Out Police Arrest These Celebs For Show 'अरेस्ट' हुए Kangana Ranaut के शो के तीन स्टार! वीडियो में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/4bffa672b779e49157e7222eb419fb0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lockupp Promos : कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का अपकमिंग शो 'लॉकअप' (LockUpp) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. आज ऑल्ट बालाजी ने शो के कुछ प्रोमो भी रिलीज़ कर दिए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई है. हालांकि किसी भी कंटेस्टेंट का चहरा नज़र नहीं आ रहा है ऐसे में लोग उनकी हल्फी-फुल्की झलक देखकर अलग-अलग अंदाज़े लगा रहे हैं. लेकिन तीनों की प्रोमों एक बात कॉमन है वो ये कि तीनों की स्टार्स को पुलिस अरेस्ट कर के ले जा रही है, लेकिन...लेकिन...लेकिन असलियत में नहीं बल्कि शो के लिए.
प्रोमों में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स दिखाई गई हैं वहीं एक मेल कंटेस्टेंट्स. जो मेल कंटेस्टेंट हैं वो 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' की बात कहते सुनाई दे रहे हैं ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कोई स्टैंडप कॉमेडियन कंगना की 'जेल' में बंद होने वाला है.वहीं एक और प्रोमो में कोई हॉट सी एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं जिन्हें देखकर लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं ये पूनम पांडे हैं. हालांकि किसी भी प्रोमो में स्टार्स का नाम रिवील नहीं किया गया है. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कंगना रनोट और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मोस्ट अवेटेड शो 'लॉकअप' का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है. 'धाकड़' 'क्वीन' के शो में रूल्स तो बहुत होंगे, लेकिन इन रूल्स को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक होंगी. शो (Lock Up) के ट्रेलर में ही इस जेल की मुश्किलों का पता चल रहा है. कंगना ने शुरुआत में ही कह डाला है कि ये एक ऐसी जगह होने वाली है जहां रहना किसी सपने से कम नहीं होगा... रुकिए सपने नहीं किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा.
कंगना इस शो को होस्ट करती नज़र आएंगी जिसे टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा. एकता कपूर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें 72 दिनों के लिए 'जेल' यानी लॉकअप में बंद किया जाएगा और उस 'जेल' की जेलर होंगी कंगना रनोट. शो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो के साथ कंगना ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं.
Kangana Ranaut Lockupp: करण जौहर को 'लॉकअप' में बंद करना चाहती हैं कंगना रनोट, इन स्टार्स का भी लिया नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)