Anupam Kher As Jayaprakash Narayan in Emergency First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency)में नजर आने वाली हैं. कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच मेकर्स ने 'इमरजेंसी' (Emergency) से अभिनेता अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. कंगना की 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर (Anupam Kher) बेहद दमदार रोल में नजर आएंगे.
दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही फिल्म 'इमरजेंसी' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी खुलासा किया है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर 'भारत रत्न' से सम्मानित राजनेता जय प्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे. .यानि फिल्म में अनुपम खेर का बेहद दमदार अभिनय दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए एक दमदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है- निडर होकर सवाल सवाल करने वाली की भूमिका निभाकर काफी खुशी और महसूस कर रहा हूं. कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही 'इमरजेंसी' में लोकनायक जेपी नारायण की भूमिका में बेहद खुश हूं. फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में फिल्म से उनका लुक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब वाहवाही भी लूटी.
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिए देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना को पर्दे पर उतारा जाएगा. तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर 25 जून 1975 में देशभर में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी. जयप्रकाश नारायण ने उस वक्त इंदिरा गांधी के खिलाफ देशभर में आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसमें सभी विपक्षी पार्टी एक साथ होकर इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन में जुट गई.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह की मिमिक्री पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन आया सामने, बताया एक्टर से कहां हो गई चूक