आज कंगना रनौत का बर्थडे है और इस खास मौके पर उनकी फिल्म तेजस का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में हैं. उनके किरदार की ही पहली झलक आज जारी की गई है.


जो तस्वीर सामने आई है उसमें कंगना एयरफोर्स की ड्रेस में हैं, बैठी हुई हैं और मुस्कार रही हैं. RSVP मूवीज ने ये तस्वीर जारी करते हुए कंगना को जन्मदिन की शुभ कामनाएं दीं हैं.



आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना ने  इस फिल्म की शूटिंग शुरु की. ये शूटिंग राजस्थान में हो रही है. राजस्थान के लिए रवाना होने से पहले 'तेजस' की टीम ने अपने दिल्ली शेड्यूल को पूरा किया.



आपको बता दें कि फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं.



आज  बर्थडे के खास मौके पर कंगना की फिल्म थलाइवी का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होगी.



इससे पहले कंगना अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वो इसमें हॉलीवुड फिल्मों जैसी एक्शन करती दिखेंगी. कंगना एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में कदम रख चुकी हैं. अयोध्या पर भी कंगना एक फिल्म बनाने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इसका ऐलान किया था.


यह भी पढ़ें- 
राजाओं की तरह आलीशन घर में रहते हैं कॉमेडियन Kapil Sharma, देखिए उनके पंजाब और मुंबई के घर की INSIDE फोटोज