Kangana Ranaut Movie: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में एक्ट्रेस दिखाएंगी दम
Tejas Release Date: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म तेजस की रिलीज डेट सामने आ गई है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म कब रिलीज की जाएगी इस बारे में बताया है.
Kangana Ranaut New Movie Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 'तेजस' में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangan Ranaut) फाइटर जेट प्लेन की पायलट का किरदार निभा रही हैं. कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट अनाउंस की है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 2022 के दशहरे पर रिलीज की जाएगी. तेजस की रिलीज के लिए डेट फाइनल कर ली गई है. फिल्म निर्माता आरएसवीपी ने भी मंगलवार को रिलीज डेट घोषित की है. तेजस का लेखन और निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. बता दें कि आरएसवीपी ने इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था. इस फिल्म में विक्की कौशल मेन रोल में नजर आए थे. उरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
View this post on Instagram
फिल्म तेजस 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेजस की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा कि यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने आसमान छूने का फैसला किया था. भारतीय वायु सेना को समर्पित फिल्म दशहरे पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. तेजस की शूटिंग पिछले ही महीने खत्म हुई है. फिल्म रैप अप पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं.
कंगना रनौत की तेजस के बाद धाकड़ भी रिलीज के लिए तैयार है. धाकड़ फिल्म में कंगना रनौत एक स्पाई एजेंट के कैरेक्टर में दिखाई देंगी. इसके बाद माइथोलॉजिकल फिल्म द इनकार्नेशन ऑफ सीता में भी कंगना लीड रोल में दिखाई देंगी. इतना ही नहीं कंगना के होम प्रोडक्शन की फिल्म टीकू वेड्स शेरू पर भी काम हो रहा है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मेन रोल में दिखाई देंगी.
Maldives पहुंचते ही Disha Patani का नया अवतार वायरल, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं पर फैंस हो रहे फिदा