(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साधा निशाना, कहा- फिल्मी दुनिया ड्रग्स, नेपोटिज्म और शोषण का गटर
कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को घेरा है और बॉलीवुड के स्टार्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कंगना ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में लिखा- बुलीवुड ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड सितारों से पंगा लेने के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं और आए दिन किसी ना किसी सितारे पर निशाना साधती रहती हैं. वहीं एक बार फिर कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) पर निशाना साधा है. कंगना कई दिनों से भाई-भतीजावाद, नेपोटिज्म और ड्रग्स कल्चर को लेकर बयान दे चुकी हैं. कई टॉप स्टारकिड्स और आर्टिस्ट्स पर निशाना साध चुकी हैं.
इसी बीच बॉलीवुड के कई सुपरस्टार प्रोडक्शन हाउसेज ने टॉप मीडिया कंपनियों पर बदनामी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. वही कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को घेरा है और बॉलीवुड के स्टार्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कंगना ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में लिखा- बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है. बजाए के इसे साफ करने के, बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी.
Bullywood the gutter of drugs, exploitation, nepotism and jihad it’s lid is off instead of cleaning this gutter #BollywoodStrikesBack well file a case on me also, till the time I am alive I will continue to expose you all #BollywoodStrikesBack https://t.co/TORYVWQYa0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- बड़े सितारे ना केवल महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करते हैं बल्कि यंग लड़कियों का शोषण भी करते हैं, वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे यंग सितारों को उभरने नहीं देते हैं. वे 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वे किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं.
Bullywood the gutter of drugs, exploitation, nepotism and jihad it’s lid is off instead of cleaning this gutter #BollywoodStrikesBack well file a case on me also, till the time I am alive I will continue to expose you all #BollywoodStrikesBack https://t.co/TORYVWQYa0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है- तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा. इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है. जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं. आखिर ये कब बदलेगा?
बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack pic.twitter.com/r4TjvJe7so
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
कंगना ने आगे लिखा- मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है. इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास.