आखिर Kangana Ranaut क्यों फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाती हैं? एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
Kangana Ranaut Interview: कंगना रनौत को हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड मिला है. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जब एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन में ना जाने के पीछे अपनी वजह बताई थी.
![आखिर Kangana Ranaut क्यों फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाती हैं? एक्ट्रेस ने किया था खुलासा Kangana Ranaut once opened up about film industry award functions, said they also choose favouritism and follow trp आखिर Kangana Ranaut क्यों फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाती हैं? एक्ट्रेस ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/33282cfc66f1d79ca486a03ffa4f4ea5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Interview: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने पद्मश्री अवॉर्ड के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जब वो रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन में ना जाने के पीछे अपनी वजह बता रही थी. आम तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह के अवॉर्ड फंक्शन होते रहते हैं जहां कंगना अक्सर नहीं जाती. इसी पर कंगना ने खुल कर बात की थी. कंगना ने कहा कि ये अवॉर्ड फंक्शन का खेल बस टीआरपी के लिए होता है. यहां ऑर्गनाइजर्स उन्हीं एक्टर्स को अवॉर्ड देते हैं जिनसे परफॉर्मेंस करवानी होती है. या फिर जो उनकी चापलूसी कर दें. कंगना का कहना था कि यहां बस फेवरिटिज्म चलता है. इसीलिए वो यहां जाने से परहेज करती हैं.
कंगना ने इस इंटरव्यू में बताया था कि कई बार इन ऑर्गनाइजर्स की इगो भी हर्ट हो जाती है. वो कई बार आपको फोन करते हैं, लेकिन जब बात नेशनल अवॉर्ड लेने की होती है तो वहां से इतने कॉल नहीं आते हैं, आपको जाना है जाइए, नहीं जाना मत जाइए. कंगना ने इस दौरान ऑस्कर लेने की बात पर कहा कि उन्हें ऑस्कर में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो अपने राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेने में ज्यादा खुश हैं. अगर उन्हें कभी आगे ऑस्कर के लिए बुलाया जाता है तो वो वहां भी नहीं जाएंगी.
बता दें कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के नाम से नवाजा जा चुका है. ये उनका चौथा नेशनल अवॉर्ड है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)