Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर भी जलवा दिखाएंगी कंगना रनौत, इस शो के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू
Kangana Ranaut Ekta Kapoor Collabration: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो से कंगना डिजिटल डेब्यू करेंगी.
![Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर भी जलवा दिखाएंगी कंगना रनौत, इस शो के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू Kangana Ranaut Ott debut with ekta kapoor dating reality show Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर भी जलवा दिखाएंगी कंगना रनौत, इस शो के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/ae5605ed26219125f59defd9f3bc4071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Reality Show Host: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना किसी फिल्म या वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू नहीं करेंगी, उन्होंने एक अलग रास्ता चुना है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो का हिस्सा बनने का फैसला किया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के होम प्रोडक्शन आल्ट बालाजी (ALT Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) के बैनर तले जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut OTT Debut) एक रियलिटी शो में नजर आएंगी. एक्ट्रेस कंगना इस शो में होस्ट की भूमिका में होंगी.
प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor Reality Show) डेटिंग और रोमांस पर बेस्ड एक रियलिटी शो जल्द लेकर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एकता (Ekta Kapoor) का नया शो एक अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो टेंम्टेशन आइलैंड से प्रभावित है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे. एकता कपूर (Ekta Kapoor New Show) के रियलिटी शो की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब तक का सबसे बड़ा ओटीटी रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं. इस शो में कई मजेदार ट्विस्ट दर्शकों को दिखाई देंगे. पहला ट्विस्ट तो यही होने वाला है कि मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Reality Show) शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगी. हाल ही में कंगना ने भी इस शो का हिस्सा होने का कंफर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उसे कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Then And Now: आजकल कहां हैं Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa में दिखी ये एक्ट्रेस? अब दिखती हैं कुछ ऐसी!
कंगना (Kangana Ranaut Instagram) ने अपने पोस्ट में लिखा था, कि वह अपना पहला शो लेडी बॉस एकता कपूर (Ekta Kapoor) के लिए होस्ट करने जा रही हैं. बरहाल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Upcoming Movies) फिल्म धाकड़, तेजस, एमरजेंसी और मणिकर्णिका रिटर्न्स में लीड रोल में दिखाई देंगी. कंगना के फैंस को उनके डिजिटल डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Photos: Akshay Kumar की फिल्म 'हे बेबी' की ये नन्ही एंजल अब हो गई हैं इतनी बड़ी, दिखती हैं बेहद खूबसूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)