निशा रावल की इस सोच पर फिदा हुईं कंगना रनौत, जमकर की तारीफ
कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉक अप' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. कंगना के इस शो को अच्छी व्यूअरशिप भी मिल रही है.
![निशा रावल की इस सोच पर फिदा हुईं कंगना रनौत, जमकर की तारीफ Kangana ranaut Praise Nisha rawal For supporting LGBTQ community in Lock Upp Watch Video निशा रावल की इस सोच पर फिदा हुईं कंगना रनौत, जमकर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/dbe67a6980c0758006151447ca587c90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉक अप' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. कंगना के इस शो को अच्छी व्यूअरशिप भी मिल रही है. शो के प्रोमोज़ भी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं जिसमें कंगना कभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती दिख रही हैं, तो कभी उनकी सरहाना करती. अब हाल ही में आल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंगना, शो की एक कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की तारीफ करती दिख रही हैं. दरअसल, कंगना, निशा की एक सोच से काफी इंप्रेस होती हैं और सबके सामने उनकी तारीफ करती हैं. जिसके बाद निशा कुछ ऐसा कहती हैं बाकी के कंटेस्टेंट भी उनके लिए तालियां बजाने लगते हैं.
प्रोमो में दिख रहा है कि कंगना कहती हैं ,'निशा अपने बड़ा अच्छा कहा...हर किसी की अपनी एक पहचान होती है इसे जेंडर से नहीं जोड़ना चाहिए.' कंगना से अपनी तारीफ सुनकर उनका शुक्रिया अदा करती हैं और कहती हैं, 'ये बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं सच में ये मैसेज देना चाहती हूं कि LGBTQ+ मेरे लिए भी एक बहुत नई दुनिया है मैं इसके बारे में जानने की कोशिश कर रहीं हूं उन दोस्तों से जो इस दुनिया से ताल्लुक़ रखते हैं जैसे सायशा. आज मैं सबके सामने ये बोलना चाहती हूं कि अगर मेरा बच्चा बड़ा होकर इस कम्यूनिटी से ताल्लुक़ रखता है या जुड़ता है तो मैं उसे खुली बांहों से गले लगाऊंगी, क्योंकि यही उसकी पहचान है. कविश प्यार से बने इंसान बनने जा रहे हैं और यही मैं उसे देना चाहती हूं'.
निशा की सोच कंगना को तो पसंद आती ही है साथ ही उनके को कंटेस्टेंट्स भी एक्ट्रेस की इस बात से काफी इंप्रेस होते हैं और उनके लिए तालियां बजाते हैं.
View this post on Instagram
भाबीजी घर पर हैं: होली के रंगों के साथ होने वाली है नई अनीता भाभी की एंट्री, विदिशा श्रीवास्तव होली में लगाएंगी चार चांद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)