कंगना रनौत को पसंद आई 'पगलैट', सान्या मल्होत्रा के बारे में कही ये बात
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. बता दें कि कंगना की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है जिसमें वो एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की तारीफ करती हुई दिखाई दे रही है.
दरअसल कंगना ने सान्या की फिल्म 'पगलैट' को लेकर उनकी जमकर तारीफ की है. कंगना ने इसके लिए ट्विटर पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने सान्या को टैग करते हुए लिखा कि, वो सच में बहुत अच्छा काम करती है, मैं खुश हूं कि लोग उनकी टैलेंट पहचान रहे हैं. अब बॉलीवुड की क्वीन कही जानी वाली कंगना के मुंह से किसी और की तारीफ सुनना तो सभी के हैरानी वाली बात है.
कंगना ने ट्विटर पर की सान्या मल्होत्रा की तारीफ
बता दें कि कंगना ने ये पोस्ट सान्या के एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं खुश हूं कि लोग उनका टैलेंट पहचान रहे हैं, मैंने सुना है कि वो #PagglaitOnNetflix अदभुत काम कर रही है, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं सान्या तुम सबकुछ डिजर्व करती हो.तुम्हें ढेर सारा प्यार.
She is soooo good .... I am gald people are recognising her talent, I heard #PagglaitOnNetflix is doing amazingly well... so happy for you Sanya you deserve everything and much more ... lots of love to you ❤️ https://t.co/d5lVvyLbwN
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 30, 2021
सान्या ने दिया खूबसूरत जवाब
वहीं दूसरी तरफ सान्या भी कंगना से अपनी तारीफ सुनकर बेहद खुश नजर आई. उन्होंने कंगना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, बहुत-बहुत थैंक्यू, ये सच में मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सान्या के साथ-साथ फैन्स भी कंगना की इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. और कंगना की इस बात के जमकर तारीफें भी हो रही है.
Thank you so much. It really means a lot. ❤️????
— Sanya Malhotra (@sanyamalhotra07) March 30, 2021
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
कंगना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ये पहली बार जब मैंने आपको किसी और की तारीफ करते हुए देखा है, इसके अलावा एक औऱ ने लिखा, शुक्र है तुमने किसी की तारीफ तो की वरना तुम्हारी नजर में तो सब फालतू है.
Shukar hai tumne bhi kisi film wale ki tareef ki ???? nahi to tumhri nazar me sab faltu hai yaha
— Samar (@samar121007) March 30, 2021
ये भी पढ़ें-
अनुराग कश्यप ने पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग, फिल्म की टीम के साथ शेयर की ये तस्वीरें
Coronavirus: बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज में हो रही देरी, दांव पर लगे सिनेमा जगत के 105 करोड़ रुपये