Kangana Ranaut Reaction On Nupur Sharma : बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के एक बयान ने पूरे देश का माहौल गरमा दिया है. पैगंबर मोहम्मद (Prophet muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नुपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. लेकिन इस निलंबन के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है. नुपुर के बयान के खिलाफ देश के अलग- अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन के बीच नुपुर के बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो हमेशा ही देश के मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर भी अपना रिएक्श दिया है.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं.एक पोस्ट में कंगना ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' का एक सीन शेयर किया है जिसमें शिव जी के रूप में एक कलाकार खड़ा है और उसके सामने आमिर खान खड़े हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'यही वजह है कि मुझे हिंदू होने से बहुत प्यार है. कुछ ऐसी अप्रिय चीज़ें भी मेरे शिवम को परेशान नहीं करतीं, ना ही मेरे अध्यात्म और भरोसे को डिस्टर्ब करतीं. सिर्फ एक महिला ने गुस्से में कह दिया तो पूरे देश को सिर पर उठा लिया है. कैसे लोग ये सब करते हैं... ये अलार्मिंग बर्ताव है.'
वहीं पुतले को लटकाए जाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'ये डरावनी तस्वीर अफगानिस्तान की नहीं है भारती की है. शांतिप्रिय लोग नुपुर के पुतले को लटका रहे हैं'.
इससे पहले विवेक अग्नीहोत्री ने प्रदर्शन पर नाराज़गी जाहिर की थी. विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा था 'माफ करना सभी मित्रों, लेकिन यह कोई ईरान, इराक और सीरिया नहीं है. ये वर्तमान भारत है, ये आज का पुतला है . इस तरह के प्रदर्शनकारियों को अगर तुरंत सजा नहीं दी गई तो हकीकत में भी लोगों की इस तरह फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.'
Hit The First Case: राजकुमार राव की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक में फैंस को किया इंप्रेस