Mother's Day: दुनिया भर में आज सभी मदर्स डे मना रहे है और अपनी मां से अलग-अलग तरीके से अनमोल प्यार का इजहार कर रहे हैं. इस मामसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ बेहद खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें इस दिन की बधाईयां दी हैं. इसके साथ कंगना ने अपनी मम्मी के लिए कविता भी लिखी है.


कंगना की कविता पढ़ने के बाद साफ है कि वो शानदार एक्टर के साथ साथ एक बेहतरीन लेखिका भी हैं. कंगना ने लिखा- 'आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं. सबसे पहले मैं आपके दिल में धड़की, इसके बाद मैं आपकी कोख में आई. आपने सांस लेकर मुझे जीवन दिया. आपने खाया ताकि मुझे खून मिल सके. इसके बाद आपने मुझे खुद से अलग कर दुनिया के सामने प्रकट कर दिया.



मैं आपका ही अंश हूं, आपके बाहर हूं और आपको तलाश रही हूं. मैंने विश्व भ्रमण किया, मगर मुझे आपकी कोख से ज्यादा प्यार और सुकून कहीं नहीं मिला. मैंने अपने दिल में झांका और वहां आपको पाया. आप मेरे दिल में रहती हैं. एक चाहत की तरह एक लालसा की तरह. आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं. कंगना ने एक वीडियो के जरिए भी ये खूबसूरत कविता अपनी मां के लिए पढ़ कर सुनाई है.'








कंगना की इस कविता को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म पंगा में दिखाई दी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. उनके पास थलाइवी और धाकड़ जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. लॉकडाउन की वजह से इन दोनों फिल्मों की रिलीज पर संशय बना हुआ है.