The Kapil Sharma Show: जब कपिल शर्मा ने कंगना से पूछा कि क्या आप हॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं, मिला ये जवाब!
Kangana Ranaut in The Kapil Sharma Show: कंगना ने कहा, ‘हमारे देश में इतने टैलेंटेड लोग हैं ना, तो हमें कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का मिलाजुला रेस्पोंस देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कंगना रनौत और फिल्म के बाकी स्टार्स कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हुए थे. इनमें अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी के साथ ही फिल्म धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई शामिल थे. शो के दौरान कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में नज़र आए और उन्होंने कंगना से पूछा कि क्या वे हॉलीवुड में जाने की तैयारी कर रही हैं ? असल में फिल्म धाकड़ का ज़्यादातर क्रू विदेशी है.
ऐसे में कपिल ने कंगना से पूछा कि, ‘आप उन लोगों (विदेशी क्रू) का बॉलीवुड में डेब्यू करवा रहीं थीं, या आपका प्लान हॉलीवुड में डेब्यू करने का है ? आपकी फिल्म लग भी इंटरनेशनल रही है’. इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, ‘हमारे देश में इतने टैलेंटेड लोग हैं ना, तो हमें कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है. अब जैसे कहते हैं ना कि दुनिया काफी छोटी है तो वहां के लोग यहां काम कर रहे हैं’. कंगना ने इसके साथ यह भी कहा कि, ‘हमने इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड की फिल्म बनाई है लेकिन 80% टैलेंट हमारा ही है’.
कंगना कहती हैं कि, ‘इंटरनेशनल क्रिटिक्स भी कह रहे हैं हमने उनसे अच्छी फिल्म बनाई है. हालांकि, उनकी तुलना में हमारे पास 1% भी बजट नहीं होता है’. इसके बाद कपिल मज़ाक में कंगना से कहते हैं कि, ‘पूरा बजट आपने अपने ही पास रख लिया होगा’.
इसके जवाब में कंगना कहती हैं कि, ‘कपिल मैने अपनी लाइफ को खतरे में डाला था आपने वो नहीं देखा ? मुझे कोरोना का डेल्टा वेरिएंट था उसके बाद भी लोगों ने मुझसे काफी काम करवाया, यहां तक की मैं पूरी तरह से थक कर चूर भी हो गई थी’. इस पर कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कंगना से कहा कि, ‘आप चिंता नहीं कीजिए, आपको कुछ नहीं होगा क्योंकि फैन्स का प्यार आपके साथ है’.