कंगना रनौत के शो का हिस्सा बने स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी बातें, उनकी क्यूटनेस और खासतौर पर अंजलि और उनकी बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन इस बीच हाल ही में कंगना ने फारुखी को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर अंजलि के होश उड़ गए.
कंगना रनौत ने खुलासा किया कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है, एक्ट्रेस ने जैसे ही मुनव्वर के बारे में ये बात बताई तो अंजलि हैरान रह गईं, क्योंकि हाल ही में अंजलि ने मुनव्वर के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था ऐसे में जाहिर है अंजलि के लिए ये खुलासा किसी झटके से कम नहीं होगा.
जब कंगना ने मुनव्वर से इस बारे में ज्यादा जानना चाहा तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया. कॉमेडियन ने कहा कि कुछ चीज़ें अभी कोर्ट में चल रही हैं इसलिए वो इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते. लेकिन जब कंगना ने उनसे कहा कि कुछ भी ना कहना उनकी इमेज खराब कर सकता है तो मुनव्वर ने बताया कि उनकी शादी काफी जल्दी हो गई थी. कॉमेडियन ने बताया कि वो और उनकी पत्नी 1.5 साल से साथ नहीं रह रहे हैं और उनका सैपरेशन कोर्ट में चल रहा है जिसके बारे में पब्लिकली बात नहीं करना चाहते.
मुनव्वर ने जब अपने बारे ये सब बताया तो अंजलि हैरान रह गईं. कंगना के जाने के बाद मुनव्वर ने सबको कहा कि ये शो वो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं. पिछले 2 साल से वो बहुत कुछ झेल रहे हैं इसलिए इस बारे में और बात नहीं करना चाहते, क्योंकि वो नहीं चाहते कि इसका बुरा असर उनके बेटे पर पड़े. मुनव्वर ने कहा 'जिन चीज़ों का अब मतलब नहीं है मैं नहीं चाहता कि वो बाहर आएं. थोड़ी सी बात करूंगा तो सबको पूरा जानना होगा वैसे ही ये सारी चीजे़ं मुझे दो साल से खा रही हैं'.
Lock Upp : सायशा ने मंदाना करीमी के साथ किया लिप लॉक, बोलीं 'वो मुझे अट्रेक्ट करती हैं'