Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल
कंगना रनौत इंडस्ट्री के उन चंद लोगों में से एक हैं जो किसी से भी पंगा लेने से कभी नहीं घबरातीं. अपने 'धाकड़' अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री बेबाकी से सबके सामने अपनी बात रखती हैं.
![Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल Kangana Ranaut Roast Ananya Panday On The Kapil Sharma show Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/1c44b95839f05d3a7ad29273243f7a82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत इंडस्ट्री के उन चंद लोगों में से एक हैं जो किसी से भी पंगा लेने से कभी नहीं घबरातीं. अपने 'धाकड़' अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री बेबाकी से सबके सामने अपनी बात रखती हैं, फिर चाहें वो किसी को ट्रोल करना हो या देश के किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी हो. हाल ही में कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं जहां एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की. वहीं यहां भी कंगना ने इशारों-इशारों में एक स्टार किड पर निशाना साध दिया.
कपिल के शो से कंगना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मज़ाक उड़ाती दिख रही हैं. हालांकि उन्होंने अनन्या का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वो जिस तरह मिमिक्री कर रही हैं, वैसा ही कुछ अनन्या ने भी कपिल के शो में कर के दिखाया था.
वीडियो में दिख रहा है कपिल, कंगना से पूछते हैं 'बॉली बिम्बो' क्या होता है कंगना? कॉमेडियन के सवाल पर कंगना अपनी जुबान को अपनी नाक से लगाकर दिखाती हैं जो काफी फनी लगता है और कहती हैं 'मैं अपनी नाक अपनी जुबान से छू सकती हूं...'. इसके बाद वीडियो में अनन्या का वो क्लिप नजर आ रहा है जिसमें उन्होंने भी इसी तरह जुबान से अपनी नाक छूकर दिखाई थी और कहा था कि ये मेरा टैलेंट है. कंगना को ऐसा करते देख कपिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
Happy Birthday Sonal Chauhan: सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे मजेदार है कहानी, अब बन बैठी हैं सोशल मीडिया की रानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)