Kangana Ranaut Reaction On Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड में उनके निशाने पर खासतौर से फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) रहते हैं. पिछले दिनों करण जौहर और कंगना रनौत दोनों को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फंक्शन में दोनों पहुंचे तो सही लेकिन दोनों का आमना सामना नहीं हुआ. कंगना ने खुलासा किया कि वो पद्म अवॉर्ड सेरेमनी में करण जौहर को ढूंढने की कोशिश कर रहीं थीं लेकिन वो कहीं नहीं दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अगर वो करण से मिलती तो बात जरूर करतीं.
करण से मिलती तो क्या करती कंगना?
दरअसल, कंगना रनौत और करण जौहर के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. साल 2017 में जब कंगना उनके शो कॉफी विद करण में मेहमान बनी थी तो उन्होंने करण को नेपोटिज्म का सबसे बड़ा सरताज बताया था जिसके बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं. बुधवार को कंगना एक समिट में पहुंची तो उन्होने कहा, "अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मैंने करण जौहर को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो मुझे दिखाई नहीं दिए. शायद हमारा समय अलग-अलग रखा गया था ताकि हम एक दूसरे से न मिल पाएं." इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर मिलती तो क्या करतीं? इस पर कंगना ने कहा, "बेशक हमारे बीच में कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक वक्त में एक जगह नहीं हो सकते. मैं सभी तरह के लोगों के साथ रहने पर भरोसा करती हूं. मैं उनसे बात जरूर करती."
कंगना अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखती हैं. इसलिए कई बार वो विवादों का भी शिकार हो जाती हैं. अवॉर्ड फंक्शन को लेकर बात करते हुए कंगना ने कहा कि वहां कई ऐसे लोग भी दिखे जो दिखने में तो एकदम साधारण थे लेकिन उनका काम बहुत बड़ा था. ऐसे लोगों को पुरस्कार लेते हुए देख मुझे लगा, क्या मैं वाकई अच्छी हूं?
यह भी पढ़ें:-