Kangana Ranaut के पास टैक्स चुकाने के पैसे नहीं, कहा- सरकार चाहे तो ब्याज ले ले
कंगना रनौत का दावा है कि वो देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो काम ना होने की वजह से अपना आधा टैक्स नहीं चुका पाई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार विवादित बयानों की वजह से चर्चा का सबब बनी रहती हैं. कंगना अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपने बयानों को लेकर ना सिर्फ विवादों में घिरी हैं बल्कि कई बार उन्होंने मुश्किलों का भी सामना किया है. हाल ही में कंगना रनौत ने दावा किया है वो देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस हैं. लेकिन पिछले साल ज्यादा काम ना होने की वजह से वो अपना आधा टैक्स नहीं चुका पाई थीं.
‘मैं हाइएस्ट टैक्स पेयर हूं’
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट करके इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. कंगना रनौत ने लिखा कि सरकार अगर टैक्स की बाकी रकम पर ब्याज भी लेती है तो कई दिक्कत नहीं है. कंगना इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि मैं देश के हाइएस्ट टैक्स स्लैब के अंदर आती हूं. मैं अपनी आय का पैंतालीस फीसदी टैक्स के तौर पर देती हूं. जबकि मैं देश की हाइएस्ट टैक्स पेइंग एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने की वजह से पिछले साल में आधा टैक्स नहीं चुका पाई थी.
‘मुश्किल वक्त में ज्यादा मजबूत होना होगा’
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, ''अपने जीवन में पहली बार मैंने टैक्स चुकाने में देर की हैं. लेकिन सरकार बाकी बची रकम पर अगर ब्याज भी वसूलती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमारे लिए ये मुश्किल वक्त है और हम एकसाथ मिलकर इस वक्त से ज्यादा मजबूती से पार पा सकते हैं.''
जल्द रिलीज होगी थलाइवी
उधर कंगना के कामकाज की बात करें तो एक्ट्रेस की जल्द की फिल्म थलाइवी रिलीज होने वाली है. कोविड संकट की वजह से ये फिल्म लगातार लटक रही है. इसके अलावा तेजस, धाकड़ भी कंगना के प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: उर्वशी रौतेला ने होटल में की ये गलती, वीडियो वायरल होने पर मांगनी पड़ी माफी