बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को देशद्रोह और अन्य आरोपों के मामले में आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होना पड़ा. कंगना ने पुलिस के सामने हाजिरी लगाई और इसके बाद फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल रवाना हो गईं. रवाना होने से पहले कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने आरोप लगाए कि उनका मेंटली, इमोशनली और फ़िजिकली टॉर्चर किया जा रहा है.


कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे देश से जवाब चाहिए, मैं आप लोगों के साथ खड़ी थी अब आप लोगों को मेरा साथ देना होगा. जय हिंद. इसके बाद कंगना ने वीडियो में कहा, जब से मैंने देश हित में आवाज़ उठाई है, मुझे लगातार शोषित किया जा रहा है, मेरा घर तोड़ दिया गया, मुझ पर बेवजह कई केस किए गये. यहां तक कि हंसने पर भी मेरे खिलाफ केस किया गया है.'



कंगना ने आगे लिखा, 'मेरी बहन रंगोली पर भी केस किया गया.मैं सुप्रीम कोर्ट से पूछना चाहती हूं कि क्या ये मध्ययुग है जहां महिलाओं को जला दिया जाता है और वो कुछ बोल नहीं सकती हैं. मेरी देश हित में आवाज बुलंद करने वालों से अपील की है वो स्टेंड लें और मेरे साथ खड़े हों नहीं तो जिस तरह के खून के आंसू 1000 साल की गुलामी में सहे हैं वो फिर से सहने पड़ेंगे.'