Video: कंगना रनौत ने शेयर किया करण जौहर का डांस करते हुए वीडियो, दिया ये मजेदार ट्विस्ट
कंगना रनौत ने ट्विटर पर करण जौहर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर फिल्म 'थलाइवी' के सॉन्ग 'चली चली' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये मैश-अप वीडियो है. इसे कंगना ने बेस्ट वीडियो बताया है.
![Video: कंगना रनौत ने शेयर किया करण जौहर का डांस करते हुए वीडियो, दिया ये मजेदार ट्विस्ट Kangana Ranaut Shared karan johar dance video on thalaivi chali chalo song Video: कंगना रनौत ने शेयर किया करण जौहर का डांस करते हुए वीडियो, दिया ये मजेदार ट्विस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04151448/Kangana-Karan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग 'चली चली' दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग में कंगना रनौत की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है. ये सॉन्ग और इसकी क्लिपिंग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
एक दिन पहले कंगना रनौत फैन क्लब ने जयललिता और कंगना के डांस को मेश-अप करके एक वीडियो बनाया, जिसे कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. अब कंगना ने एक और वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी फनी है. इस मेश-अप वीडियो में करण जौहर हैं और बैकग्राउंड में 'चली-चली' सॉन्ग चल रहा है. कंगना ने इस वीडियो को बेस्ट वीडियो बताया है.
कंगना रनौत 'थलाइवी' में दिवंगत एक्ट्रेस-नेता जे जयललिता का किरदार निभा रही है. ये एक बायोपिक है. इसका पहला गाना 'चली चली' तीन भाषाओं में लॉन्च हुआ. कंगना ने इस गाने को शेयर करते हुए फैंस से इस गाने पर वीडियो बनाने के लिए कहा था. जिसके बाद फैंस अलग-अलग तरीके से इसका मैश-अप वीडियो बना रहे हैं.
यहां देखिए करण जौहर का वीडियो-
करण जौहर का बिजली गिराने वाला डांसBest video so far #ChaliChaliChallenge https://t.co/ttSC3buPgy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 3, 2021
इस दौरान एक फैन ने करण जौहर के डांस पर इस सॉन्ग को मैश-अप किया. इस वीडियो में करण जौहर एक स्टेज पर डांस कर रहे हैं और अपने डांसिंग स्किल्स को दिखा रहे हैं. फैंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"बिजली गिराने वाली परफॉर्मेंस. हैशटैग चली चली चैलेंज." इसके साथ ही फायर वाले इमोजी भी फैन ने इसमें शामिल किए.
यहां देखिए जयललिता और कंगना का डांस वीडियो-
अब तक का बेस्ट वीडियोView this post on Instagram
कंगना रनौत ने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट करते हुए लिखा,"अब तक का बेस्ट वीडियो. हैशटैग चली चली चैलेंज." इससे पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो और शेयर किया था. इसमें कंगना की जयललिता की तरह परफॉर्म करने की तारीफ भी की है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कंगना रनौत के चली चली सॉन्ग में जयललिता के पहली फिल्म के सॉन्ग में किए गए उनके परफॉर्मेंस को भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar Corona Positive: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, बोले- घर में हूं क्वारंटीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)