बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर 23 मार्च को लॉन्च हुआ. ट्रेलर में उनके किरदार और अदाकारी को काफी सराहा गया है. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है. एक दिन पहले फिल्म का पहला सॉन्ग 'चली चली' लॉन्च हुआ है. ये गाना तीन भाषाओं में लॉन्च हुआ.


इस गाने में कंगना रनौत की एक्सप्रेशन और डांस की काफी तारीफे हो रही हैं. 'चली चली' सॉन्ग जयललिता की पहली फिल्म 'वेन्निरा अडाई' (1965) के सॉन्ग से लिया गया है. 'चली चली' सॉन्ग के जरिए कंगना रनौत ने जयललिता के उस किरदार को जीवंत कर दिया है. जयललिता के उस गाने में लुक की तरह इस गाने में कंगना को वैसा ही लुक दिया गया है.


कंगना रनौत ने अब से कुछ देर पहले एक इस गाने से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके फैन क्लब ने एडिट किया है. फैन क्लब ने इसमें कंगना की जयललिता की तरह परफॉर्म करने की तारीफ भी की है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कंगना रनौत के चली चली सॉन्ग में जयललिता के पहली फिल्म के सॉन्ग में किए गए उनके परफॉर्मेंस को भी दिखाया गया है.


यहां देखिए कंगना रनौत और जयललिता का ये वीडियो-





16 साल की उम्र में जया ने की थी शूटिंग


इस गाने में जयललिता और कंगना को डांस करते हुए दिखाया है. इस वीडियो पर 'रियल थलाइवी वर्जेस रील थलाइवी' लिखा है. कंगना ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा,"बहुत ही प्यारा एडिट है. जया मां यहां 16 साल की थी. पहली बार उन्होंने अपनी इच्छाओं के खिलाफ कैमरे का सामना किया था क्योंकि अपने परिवार में सिर्फ वही अकेली कमाने वाली थीं."


कंगना ने शेयर की अपनी फीलिंग्स


कंगना ने आगे लिखा,"जब मैं इस गाने के लिए शूटिंग कर रही थी तो मेरे दिल में ये इस यंग छोटी लड़की का विचार आ रहा था जिसके पास स्कॉलरशिप थे लेकिन वह पढ़ नहीं सकती थी." इसके साथ ही कंगना ने इसे एडिट करने वाले को क्रेडिट दिया है.


ये भी पढ़ें-


सेरेना विलियम्स बेचना चाहती हैं अपना आलीशन मैन्शन, 55 करोड़ के इस घर की ये हैं खासियत


सलमान खान ने बचाई थी दीया मिर्जा की मां की जान, एक्ट्रेस ने यूं की तारीफ