कंगना रनौत ने खुद के जन्म पर किया खुलासा, जब घर में पैदा हो गई थी दूसरी लड़की तो घरवाले बोले- सुदंर है शादी हो जाएगी
कंगना ने बताया है कि वो दादी-नानी की यह कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई कि एक बहन के बाद दूसरी लड़की के जन्म ने सभी को निराश कर दिया था, लेकिन वे इस बात का बुरा नहीं मानती थीं क्योंकि वो बहुत सुंदर थी. ऐसे में उनकी शादी करना बड़ा बोझ नहीं होगा.
![कंगना रनौत ने खुद के जन्म पर किया खुलासा, जब घर में पैदा हो गई थी दूसरी लड़की तो घरवाले बोले- सुदंर है शादी हो जाएगी Kangana Ranaut shares childhood memories how family reacted when second girl child born in the family कंगना रनौत ने खुद के जन्म पर किया खुलासा, जब घर में पैदा हो गई थी दूसरी लड़की तो घरवाले बोले- सुदंर है शादी हो जाएगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18151700/Kangana-Ranaut-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का इस महीने जन्मदिन है और अब वह अपने बचपन की यादों को ताजा कर रही हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इसमें वह सलवार कमीज पहने हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "मेरे जन्मदिन का महीना, दादी-नानी की यह कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई कि एक बहन के बाद दूसरी लड़की के जन्म ने सभी को निराश कर दिया था, लेकिन वे इस बात का बुरा नहीं मानती थीं क्योंकि मैं बहुत सुंदर थी. ऐसे में मेरी शादी करना बड़ा बोझ नहीं होगा. वो लोग इन बातों पर हंसती थीं लेकिन इसने हर बार मेरा दिल दुखाया. कई तरह के अध्ययन, किताबें, शोध बताते हैं कि इतिहास में जिन असाधारण लोगों ने बड़ी सफलताएं पाईं उन्हें समाज या परिवारों ने या तो अस्वीकार किया था या उन्हें कम आंका था. लिहाजा ये बाधाएं और कठिनाइयां सार्थक हुईं."
बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म 'धाकड़' रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वे एजेंट अग्नि के रोल में हैं और अर्जुन रामपाल, रुद्रवीर की भूमिका में हैं. रजनेश रजी घई द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कंगना की आगामी फिल्में 'थलाइवी' और 'तेजस' हैं. वहीं 'अपराजिता अयोध्या' फिल्म में उन्होंने निर्देशन भी किया है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को मुंबई में अपने माता-पिता के घर से पहले और बाद की तस्वीरों को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि जब उनके माता-पिता इंटीरियर की बात करते हैं, तो वे किस तरह से धरती की धुनों के शौकीन होते हैं. वीडियो और तस्वीर में कंगना रनौत के माता-पिता का घर काफी आलीशान नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने और ऋतु ने अपने माता-पिता के मुंबई स्थित घर की सूरत बदल दी. पहले और बाद की तस्वीरों को साझा कर रही हूं." बता दें कि ऋतु कंगना की भाभी हैं. 2020 में ही कंगना के भाई अक्षय की शादी हुई थी जो कि खूब सुर्खियों में रही थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)