Kangana Ranaut Shares Javed Akhtar Lines: कंगना रनौत ने शेयर की जावेद अख्तर की पंक्तियां, बोलीं- तेरे लिए हम हैं जिए
Kangana Ranaut Shares Javed Akhtar Lines: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिमें उन्होंने जावेद अख्तर की पंक्तियों का इस्तेमाल किया है. कंगना का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
Kangana Ranaut Shares Javed Akhtar Lines: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. कंगना जो कि हमेशा किसी ना किसी मसले को लेकर विवादों में रहती हैं. पिछले दिनों कंगना दिग्गज कलाकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ मानहानि केस को लेकर विवादों में रही थीं. अब कंगना ने अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए जावेद अख्तर की ही पंक्तियों का सहारा लिया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'तेरे लिए हम है जिए.... कितने सितम हमपे सनम...'
जावेद अख्तर ने लिखी हैं ये पंक्तियां
'तेरे लिए हम है जिए.... साल 2004 में आई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म का एक सुपरहिट गाना है जिसके बोल जावेद अख्तर की कलम से लिखे गए हैं.
कंगना रनौत और जावेद अख्तर की अनबन
बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हमेशा से किसी ने किसी मुद्दे को लेकर ठनी रहती है. ऐसे में कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है. कंगान और जावेद अख्तर के बीच अकसर तमाम मुद्दों तो लेकर जुवानी जंग छिड़ी रहती है.
कंगना की यह पोस्ट देखकर साफ जाहिर है कि उन्हें एक बार फिर से प्यार पर भरोसा हो चला है. इतना ही नहीं उनकी जिंदगी में भी किसी स्पेशल की एंट्री हो चुकी है. हालांकि ये स्पेशल कौन है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. बता दें, एक समय में कंगना रणौत का नाम ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन के साथ जुड़ चुका है. कंगना आज भी ऋतिक पर निशाना साधने का कौई मौका नहीं छोड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: