बाजार में आई मणिकर्णिका डॉल, कंगना रनौत ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना के लुक से प्रेरित है.
![बाजार में आई मणिकर्णिका डॉल, कंगना रनौत ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर Kangana ranaut shares manikarnika doll photo see doll reflecting patriotism and bravery बाजार में आई मणिकर्णिका डॉल, कंगना रनौत ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10042849/kangana-ranaut-manikarnika-doll.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने साल 2019 में आई अभिनेत्री की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के तौर पर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर साझा की है. मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना के लुक से प्रेरित है.
तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए टीम ने लिखा, "मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद है. यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होते हैं."
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कंगना फिल्म में शीर्षक भूमिका में थीं और यह फिल्म एक निर्देशक के तौर पर उनके डेब्यू को चिन्हित करती है. इसके साथ ही कंगना की इस फिल्म से अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
इस फिल्म के बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स रख दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)