Kangana Ranaut on Diwali: दिवाली पर पटाखे बैन से कंगना रनौत नाराज, बोलीं- 3 दिन गाड़ी के बिना ऑफिस पैदल जाओ
Kangana Ranaut on Diwali: दिवाली पर पटाखे बैन करने को लेकर कंगना रनौत ने नाराजगी जताई है. कंगना ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए 3 दिन गाड़ी छोड़कर पैदल ऑफिस जाएं.
Kangana Ranaut on Diwali: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पटाखे बैन (Crackers Ban) करने की अपील करने वालों को आड़े हाथ लिया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सद्गुरु (Sadhguru) अपने बचपन की दिवाली की यादों को बता रहे होते हैं. इसके बाद कंगना ने दिवाली पर पटाखे बैन का समर्थन करने वालों की क्लास लगाई है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ऐसे लोगों को पटाखों का असर कम करने के लिए 3 दिन तक कार का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
कंगना रनौत ने पटाखे बैन का समर्थन करने वालों पर निशाना साधते हुए लिखा कि दिवाली के सभी पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सही जवाब, 3 दिन अपनी कार छोड़कर पैदल ऑफिस जाएं. कंगना ने इसी के साथ सोशल मीडिया पर सद्गुरु के बारे में लिखा, यह वही व्यक्ति हैं जिन्होनें लाखों पेड़ लगाकर दुनिया में हरियाली बढ़ाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
अनिल कपूर की बेटी और फिल्म मेकर रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर पटाखे ना जलाने की अपील करते हुए पोस्ट शेयर किया था. रिया कपूर के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद ही कंगना रनौत ने पटाखे बैन का समर्थन करने वालों पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने लास्ट फिल्म 'थलाइवी' की थी. वहीं अब कंगना जल्द ही 'धाकड़',' तेजस' और 'इमर्जेंसी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. इसी के साथ कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' और 'सीता - द इनकार्नेशन' में काम करेंगी.
View this post on Instagram
पटाखे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंटबाजी चल रही है. पटाखे बैन को लेकर लोग दो पक्ष में बंट गए हैं. एक पक्ष पटाखे सिर्फ दिवाली पर बैन करने को लेकर बहस कर रहा है. तो वहीं दूसरा पक्ष पर्यावरण और प्रदूषण की बात कहकर पटाखे बैन करने के समर्थन में है. बता दें कि इस बार भी दिवाली पर दिल्ली समेत कई राज्यों ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है. वहीं कुछ राज्यों ने सीमित समय में पटाखे जलाने की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: Jeetendra ने सुनाए Ekta Kapoor के बचपन के किस्से, रामलीला में बनती थीं रावण