ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता है, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा उनके घूंसे की हो रही है जो उन्होंने सबके सामने क्रिस रॉक को मारा था. फंक्शन के दौरान क्रिस रॉक ने जब विल स्मिथ की पत्नी जेडा का मज़ाक उड़ाया तो एक्टर बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने सबके सामने स्टेज पर जाकर क्रिस के मुंह पर घूंसा मार दिया. 


विल स्मिथ की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने विल की आलोचना की, तो कुछ ने उन्हें सही ठहराया. विल स्मिथ के इस मुक्का कांड का बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कीं और  एक्टर के व्यवहार को गलत बताया. लेकिन बॉलीवुड में से एक ही एक एक्ट्रेस हैं जो विल स्मिथ को सही मानती हैं, और वो एक्ट्रेस हैं कंगना रनौत. 


कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विल स्मिथ और क्रिस रॉक की थप्पड़ वाली फोटो शेयर की है जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'अगर कुछ बेवकूफ मेरी मां और बहन का मज़ाक उड़ाएंगे कुछ बेवकूफ लोगों को हंसाने के लिए तो भी वही करूंगी जे विल स्मिथ ने किया.'


विल स्मिथ ने मांगी माफी...
ऑस्कर 2022 समारोह में क्रिस रॉक को सबके सामने घूंसा मारने के बाद अब विल स्मिथ ने माफी मांगी है. विल स्मिथ ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और ये माना है कि वो गलत थे, इतना ही नहीं एक्टर अपनी इस हरकत को लेकर शर्मिंदा भी हैं. विल स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर माफीनामा जारी किया है. जिसमें लिखा है 'हिंसा किसी भी रूप में जहरीली और विनाशकारी होती है. कल रात के एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य था. मेरे खर्चों पर मज़ाक करना मेरे काम का एक हिस्सा है, लेकिन जेडा की मेडिकल कंडीशन का मज़ाक उड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया.'

'मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा'.

अम्माजी को बहुत मुश्किलों से मिला था काम, बिन खाए-पिए ऑडिशन के लिए सुबह-शाम भटकती रहती थीं