मुंबई : इस दिनों अपनी फिल्मों को लेकर कम और तमाम तरह के विवादों के लिए चर्चा में ज्यादा रहनेवाली कंगना रनौत जल्द एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक योद्धा के रूप में नजर आएंगी.


कंगना ने इस बात का ऐलान करते हुए बताया कि ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की फ्रेंचाइस की अगली कड़ी होगी और इसका नाम 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' होगा.


रानी दिद्दा को अविभाजित कश्मीर की एक ऐसी बहादुर रानी के रूप पहचाना जाता है जिसने एक पैर से अपंग होने के बावजूद मुगल आक्रमणकारी शासक महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था. उनकी पहचान आज भी एक तेज दिमाग वीरांगना के तौर पर होती है.


कंगना रनौत की अगली फिल्म‌ 'थलाइवी' होगी, जिसमें वे तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है. इसके अलावा वे फिलहाल ऐक्शन‌ फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' की शूटिंग में बिजी हैं.‌ कंगना का कहना है कि पहले अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने‌ के बाद ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की शूटिंग करेंगी. सूत्र के मुताबिक वे इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2022 में शुरू कर देंगी.


उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को भी 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' का निर्माण कर चुके निर्माता कमल जैन ही प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि कंगना और कमल जैन ने पिछले हफ्ते ही इस फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट को मंजूरी दी है.


इस फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फ्रेंचाइस फिल्म की अगली कड़ी यह फिल्म पहली फिल्म से अधिक भव्य और बड़े बजट की फिल्म होगी. लेकिन फिलहाल ये तय नहीं है कि क्या कंगना रनौत खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी या फिर इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर कोई और संभालता है.


यह भी पढ़ें-

Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल

मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई

गर्लफ्रेंड नताशा से इस दिन शादी करेंगे वरुण धवन, फंक्शन में शरीक होंगे 200 मेहमान

सिंगर Renu Sharma ने उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, केस दर्ज