Mahesh Babu के सपोर्ट में उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- बॉलीवुड से उन्हें मिले कई ऑफर लेकिन...
Kangana Ranaut Opened Up: कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने महेश बाबू (Mahesh Babu) के विवादित बयान पर खुलकर बात की है.
![Mahesh Babu के सपोर्ट में उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- बॉलीवुड से उन्हें मिले कई ऑफर लेकिन... Kangana Ranaut Took Stand For Mahesh Babu And Supports Him As He Gave Controversial Statement On Bollywood Mahesh Babu के सपोर्ट में उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- बॉलीवुड से उन्हें मिले कई ऑफर लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/bff7b8ace626a69f480efc1e375e995b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Supports Mahesh Babu: साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने एक बयान के चलते इन दिनों विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने बातों-बातों में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) पर निशाना साध दिया. महेश बाबू का कहना था कि उन्हें कई ऑफर्स मिलते हैं बॉलीवुड की तरफ से, लेकिन ये इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती है. ऐसे में वो बॉलीवुड में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करता चाहते हैं. जबसे महेश बाबू (Mahesh Babu)का ये बयान सामने आया है, तबसे बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग इस पर रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. महेश बाबू (Mahesh Babu) ने कुछ ही समय में दोबारा सफाई देते हुए कहा है कि मीडिया के द्वारा उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
महेश बाबू को कंगना ने किया सपोर्ट
खैर अब कंगना ने भी कह दिया है कि वाकई में ये इंडस्ट्री महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकती है. कंगना (Kangana) ने कहा, "महेश बाबू सही हैं बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता". कंगना (Kangana) ने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा कि ये मैं जानती हूं कि कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें ऑफर भी दिया है और अकेले ही उनकी जनरेशन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत का नंबर 1 इंडस्ट्री बना दिया है.
ये भी पढ़ें:- Watch: सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है Alia Bhatt की हमशक्ल, वीडियो देख पति Ranbir Kapoor भी खा जाएंगे धोखा
वाकई में बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा. आगे बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा महसूस होता है कि हर छोटी-छोटी बातों पर हमें कंट्रवर्सी नहीं कहना चाहिए, क्योंकि इसका कुछ सेंस नहीं बनता है. हम भी ऐसे कह सकते हैं कि हमें हॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता है. या कोई भी जो ऐसा कहे. यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस इंडस्ट्री ने उन्हें बनाया है वो उसका सम्मान तो करेंगे ही. जिस मुकाम पर आज वो हैं, उसकी वजह यही है.
ये भी पढ़ें:- Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 से सामने आई गुड्डू पंडित की पहली झलक, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)