बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. कंगना अपनी राय बेबाकी से रखती हैं और तमाम गंभीर मुद्दें जिनपर आमतौर पर कोई भी सेलिब्रिटी बोलने से बचता है अपनी राय देती हैं. अब कंगना रनौत का एक ट्वीट काफी चर्चा में है. इस ट्वीट में कंगना ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू को 'शी-मैन' बता दिया है.
दरअसल कंगना रनौत ने ये ट्वीट एक रिप्लाई करते हुए किया है. अर्बन डिस्शनरी नामक ट्विटर पेज ने एक तस्वीर शेयर की थी, इसमें लिखा था, 'तापसी पन्नू बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की सस्ती कॉपी भी बुलाया जाता है. वह पप्पू गैंग की भी सदस्य हैं. तापसी पन्नू कंगना का वॉलमार्ट वर्जन हैं.'
अब कंगना का नाम इस ट्वीट में था तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने लिखा, 'शी-मैन तो आज बहुत खुश होगा.' अपने ट्वीट का विरोध होता देख इस पर कंगना ने जवाब दिया, 'शी-मैन होना गलत है? कैसे गलत हुआ नयन... मुझे लगता है कि उनके मजबूत लुक की ये तो तारीफ है... तुम नकारात्मक ही क्यों सोचते हो मुझे समझ नहीं आता.'
अब कंगना रनौत का ट्वीट हो और लोगों की प्रतिक्रिया न आए ये तो नहीं हो सकता. कई ट्विटराती ने अपनी प्रतिक्रिया में कंगना को ऐसा न बोलने की भी सलाह दी है क्योंकि इससे उनकी छवि को नुकसान होता है. बता दें कि कंगना रनौत अभी फिल्म थलाइवी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म इस साल रिलीज भी होनी थी, लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल फिल्म की रिलीज टाल दी गई है.
ये भी पढ़ें-
सारा अली खान की बचपन की अनदेखी तस्वीर हो रही वायरल, बुआ सबा पटौदी ने की थी क्लिक