बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर खूब चर्चाओं में रहती हैं. वहीं अब हाल ही में आरक्षाण के मुद्दे पर अपनी राय सभी के सामने रखी है. कंगना ने इस ट्वीट में ब्राह्मणों की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. अब कंगना का ये बयान और काफी सुर्खियों में बना हुआ है.


इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए. जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है.'





बता दें कि कंगना का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. वहीं, दूसरी ओर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की गई है.


मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और उनकी बहन को समन जारी कर उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है. समन देखने के बाद कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था- 'जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी.'


ये भी पढ़ें:


VIDEO: नेहा कक्कड़ की विदाई का इमोशनल वीडियो वायरल, रोती नेहा को यूं गाड़ी में बैठाते दिखे रोहनप्रीत


करीना कपूर खान ने शेयर की सैफ संग शादी से पहले अफेयर के दिनों की ये खास तस्वीर, हो रही है खूब वायरल