Movie Time: शूटिंग से ब्रेक लेकर सिनेमा हॉल पहुंची कंगना रनौत, जानिए देखी कौन सी फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुदापेस्ट में अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं. लेकिन एक दिन पहले वह शूटिंग से ब्रेक लेकर पूरी टीम के साथ स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' देखने गईं.
![Movie Time: शूटिंग से ब्रेक लेकर सिनेमा हॉल पहुंची कंगना रनौत, जानिए देखी कौन सी फिल्म Kangana Ranaut watches Scarlett Johansson Black Widow at theatre in Budapest with team Dhaakad Movie Time: शूटिंग से ब्रेक लेकर सिनेमा हॉल पहुंची कंगना रनौत, जानिए देखी कौन सी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/d46bb1531497116374e4cdaf9f78391f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत दो साल बाद एक सिनेमाघर में कदम रखा. उन्होंने एक फिल्म देखी और इसके बाद खुशी जताई है. कंगना रनौत इन दिनों बुदापेस्ट में हैं. वह अर्जुन रामपाल के साथ अपकमिंग एक्शन फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने सिनेमाघर में स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' को देखने के लिए शूटिंग से एक दिन का ब्रेक लिया था.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिनेमाघर के अंदर से दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में उनकी फिल्म की टीम दिखाई दे रही हैं. कंगना उनसे फिल्म देखने जाने की एक्साइटमेंट के बारे में पूछ रही हूं. वह खुद भी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा प्रोड्यूसर का आभार भी जताया है.
कंगना रनौत ने लिखा,"दो साल बाद थिएटर में जा रही हूं, ब्लैक विडो देखने के लिए. हमारे लिए इसकी प्लानिंग करने के लिए प्रोड्यूसर का धन्यवाद." वहीं, कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेर किया है. इस वीडियो में वह अपने हाथ में पॉपकॉर्न से भरे दो टब लेकर जाते हुए खुशी से झूम रही हैं.
यहां देखिए कंगना रनौत की इंस्टा स्टोरी-
बूमरैंग वीडियो किया शेयर
कंगना रनौत ने इस बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"पॉपकॉर्न के दिनों की तरफ वापसी." कंगना रनौतन ने इस दौरान सफेद फ्रॉक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है और वह मुस्कुरा रही हैं क्योंकि वह 'धाकड़' टीम के साथ फिल्म को एन्जॉय कर रही हैं.
एजेंट अग्नि के किरदार में दिखेंगी कंगना
रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' को सोहेल मक्लई प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'धाकड़' एक एक्शन फिल्म है. इसमें कंगना एजेंट अग्नि के रूप में दिखाई देंगी और अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर की भूमिका निभाएंगे. कंगना ने हाल ही में बुडापेस्ट में अर्जुन के साथ टीम को ज्वाइन किया है. उन्होंने 'धाकड़' के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-
Birthday Special: रवि किशन ने इन 5 फिल्मों में निभाए सबसे धांसू रोल, इस फिल्म से मिली पहचान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)