एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि अगर वह अपना दावे को साबित नहीं कर पाईं, तो वह अपना पद्मश्री अवार्ड लौटा देंगी. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत ने वीडियो पोस्ट के जरिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार बताया था. कंगना ने इन वीडियो में कहा था कि सुशांत बॉलीवुड और मीडिया के दवाब और रिजेक्शन का सामना कर रहे थे.


कंगना रनौत ने बिना नाम लिए मशहूर हस्तियों पर आंखे बंद करके लिखने वाले पत्रकारों को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक "आत्महत्या थी या एक सुनियोजित हत्या." उन्होंने कहा की अगर वह अपना दावा साबित नहीं कर पाती हैं, तो वह भारत सरकार द्वारा दिए सबसे उच्च सम्मान 'पद्मश्री' को वापस कर देंगी.


पद्मश्री वापसी करेंगी कंगना


कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुंबई पुलिस ने मुझे समन जारी किया था और मैं उस वक्त मनाली में थी, मैंने उसे कहा कि आप किसी को भी भेज कर मेरा बयान ले सकते थे, लेकिन उसके बाद मुझे कुछ नहीं मिला. मैं आपको बता रही हूं, अगर मैं कुछ कहूं, जोकि मैं कह नहीं सकती, जिसे मैं सबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं है, मैं अपना पद्मश्री अवार्ड लौटा दूंगी. मैं इसकी हकदार नहीं हूं. "


तापसी पन्नू पर साधा निशाना


कंगना ने आगे कहा,"कल, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे जरूरतमंद आउटसाइडर्स उठेंगे और कहेंगे कि वे इस इंडस्ट्री को प्यार करते हैं. सिर्फ मैं ही कह रही हूं कि अगर आप इस इंडस्ट्री को पसंद करती हैं और अगर आप करन जौहर को प्यार करती हैं, तब आपको आलिया या अनन्या जैसा काम क्यों नहीं मिलता? इन सबका अस्तित्व ही नेपोटिज्म का सबूत है. मैं जानती हूं, इसके बाद एक आर्टिकल भी आएगा जिसमें मुझे पागलों की तरह बताया जाएगा. "


Viral Video: इस तरह से सुशांत सिंह राजपूत ने किया था नेशनल टीवी पर अंकिता लोखंडे को प्रपोज