'थलाइवी' का शेड्यूल पूरा कर अपने घर पहुंची कंगना रनौत, हिमालयन सर्दी की शुरुआत का शेयर किया Video
कंगना रनौत ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए वह बता रही हैं कि हिमालय में सर्दियां आ चुकी हैं. सुबह की हल्की गर्मी और ठंडक का एक ऐसा अहसास दिला रही है, जो नशीला है.
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की एक और शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है और शूटिंग की दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हैदराबाद में शूटिंग पूरी होने के बाद वह अपने हिमाचल प्रदेश लौट गई हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो के जरिए हिमालय की सर्दियों की दस्तक की झलक दिखाई है.
कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"हैदराबाद में सुंदर रूप से सुखद था, यहां वापस आ गई हूं. हिमालय में शरद ऋतु सर्दियों में पिघल रही है, जब सूरज इस तरह चमकता है तब यह एक आकर्षक चमक पैदा करता है, सुबह की हल्की गर्मी के साथ ठंडी मिल रही है, जो नशीला बना देता है." यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो-
Hydrabad was beautifully pleasant, here back in Himalayas autumn is melting in to winters, when sun shines like this it creates an enchanting glow, slight cold blended with warmth of the morning sun makes one intoxicated ???? pic.twitter.com/fM7ucyh2g3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
थलाइवी के एक और शेड्यूल की शूटिंग पूरी
वहीं, एक दिन पहले कंगना रनौत अपने आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता के रुप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, "जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है. पूरी टीम का शुक्रिया."
दिवंगत सीएम जयललिता का किरदार
फिल्म 'थलाइवी' तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रोल करने के लिए कंगना ने लगभग 20 किलो तक अपना वजन बढ़ाया है. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा.
पूरे मुंबई में गुल हुई बिजली तो अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
Rajasthan Priest Burnt: पुजारी की हत्या पर भड़के रितेश देशमुख, बोले- दुखद और हैरान करने वाला