कंगना ने सितारों पर साधा निशाना, कहा- रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान, विक्की ड्रग टेस्ट के लिए सैंपल दें
कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट कर इन एक्टर्स से ड्रग टेस्ट कराने की अपील की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, निर्देशक अयान मुखर्जी और विक्की कौशल पर कोकीन का सेवन करने का आरोप लगाया है. कंगना ने उन्हें ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त का नमूना भेजने का सुझाव दिया. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए बुधवार को ट्वीट किया.
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia ???? https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
कंगना ने ट्विट में लिखा, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं. ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वो ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.’
वहीं विक्की 'कौशिक' के बारे में पूछताछ की, जिसका जिक्र कंगना ने अपने ट्वीट में किया है, तो कंगना के मैनेजर ने स्पष्ट किया कि कंगना ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल नाम लिखा था, हालांकि 'टाइपो एरर' के कारण ये गलती हुई. कंगना ने पिछले सप्ताह ट्वीट करके आरोप लगाया था कि बॉलीवुड पार्टियों में सबसे अधिक खपत कोकीन की होती है.
Hey I specifically mentioned most high profile parties and inner circle of hugely successful stars, I have no doubt that people like you have never been invited to those parties cos these drugs are expensive, 99% superstars have been exposed to hard drugs and I guarantee this.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
कंगना ने ट्वीट किया, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फैमस ड्रग कोकीन है, इसका यूज लगभग सभी हाउस पार्टियों में किया जाता है, ये बहुत महंगा है, लेकिन शुरुआत में जब आप बड़े और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाते हैं तो ये मुफ्त दिया जाता है, एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कई बार बिना आपकी जानकारी के ये आपके शरीर में चला जाता है.’
Karan Johar, Aaditya Chopra, Mahesh Bhatt, Rajeev Masand and entire army of blood thirsty vultures the mafia media killed Sushant, only son of the family succumbed to bullying, exploitation and harassment in Bullywood and here KJO promoting his kids! SHAME .. https://t.co/wrKEAkDgik
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
एक ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया था, ‘अगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में प्रवेश किया, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे, यदि उनके ब्लड टेस्ट किए जाते हैं, तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है कि पीएमओ स्वच्छ भारत मिशन के तहत गटर, जिसे बॉलीवुड कहा जाता है, उसकी भी सफाई करेंगे.’