बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, निर्देशक अयान मुखर्जी और विक्की कौशल पर कोकीन का सेवन करने का आरोप लगाया है. कंगना ने उन्हें ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त का नमूना भेजने का सुझाव दिया. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए बुधवार को ट्वीट किया.





कंगना ने ट्विट में लिखा, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं. ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वो ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.’


वहीं विक्की 'कौशिक' के बारे में पूछताछ की, जिसका जिक्र कंगना ने अपने ट्वीट में किया है, तो कंगना के मैनेजर ने स्पष्ट किया कि कंगना ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल नाम लिखा था, हालांकि 'टाइपो एरर' के कारण ये गलती हुई. कंगना ने पिछले सप्ताह ट्वीट करके आरोप लगाया था कि बॉलीवुड पार्टियों में सबसे अधिक खपत कोकीन की होती है.





कंगना ने ट्वीट किया, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फैमस ड्रग कोकीन है, इसका यूज लगभग सभी हाउस पार्टियों में किया जाता है, ये बहुत महंगा है, लेकिन शुरुआत में जब आप बड़े और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाते हैं तो ये मुफ्त दिया जाता है, एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कई बार बिना आपकी जानकारी के ये आपके शरीर में चला जाता है.’





एक ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया था, ‘अगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में प्रवेश किया, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे, यदि उनके ब्लड टेस्ट किए जाते हैं, तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है कि पीएमओ स्वच्छ भारत मिशन के तहत गटर, जिसे बॉलीवुड कहा जाता है, उसकी भी सफाई करेंगे.’