धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी दो पुरानी वीडियो शेयर की हैं. इन वीडियो में कंगना रनौत हिंदी फिल्मों में महिलाओं के चरित्र चित्रण और इंडस्ट्री में 'सुंदर और यंग होने के दबाव' और काम करने के तरीके पर चर्चा कर रही हैं. ये वीडियो साल 2012 और 2014 की हैं. इनमें से एक वीडियो में कंगना दीपिका पादुकोण, आमिर खान और परीणीति चोपड़ा से चर्चा कर रही हैं.
वीडियो में कंगना आमिर खान से कर रही हैं चर्चा
2014 के वीडियो में कंगना आमिर से कहती नज़र आ रही हैं, "मैं नहीं कहती कि सिनेमा में डार्क रियलिटी मत दिखाओ, उन्हें दिखाओ लेकिन नतीजे दिखाना भी उतना ही ज़रूरी है. यह सिर्फ क्रिएटिविटी की कमी है. शेक्सपियर ने मैक्सिमम नेगेटिव और डार्क किरदार लिखे हैं लेकिन उनका प्रभाव सकारात्मक है. आप अंधेरे से डरते हैं, "और इसी बीच आमिर कहते हैं कि," आप नेगेटिव होना नहीं सीखते.”
एक्चुअली में जो सिनेमा में दिखाया जा रहा है वह शर्मनाक है
वह आगे कहती हैं कि, "लेकिन, जिस तरह से हम अपनी फिल्मों में लड़कियों को दिखाते हैं, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें 'तंदूरी चिकन' की तरह डिस्क्राइब करते हैं ... लड़का या तो अपने मुंह में उसका कोट ले जाएगा या उसका दुपट्टे उतार देगा. .. और वह इतराती हुई नजर आती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! हम देश और हमारी फिल्मों का कितना भी बचाव करें, यह शर्मनाक है जो हम एक्चुअली में सिनेमा में दिखा रहे हैं.”
इसके बाद आमिर दीपिका से इस मुद्दे पर चर्चा करते हैं. दीपिका कहती हैं कि, "मैं सुना करती थी कि फिल्मों का समाज पर प्रभाव पड़ता है और मैंने इसे अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है. इस तथ्य पर हम बैठ कर सीरियस चर्चा कर रहे हैं, शायद मैं अब ज्यादा सावधान रहूंगी."
कंगना अपना एक किस्सा भी शेयर करती हैं
कंगना इसके बाद अपनी एक किस्सा भी शेयर करती हैं. वह कहती हैं कि दो तीन साल पहले उनकी एक फ्रेंड की बच्ची थी, जो कि अश्लील आइटम नंबर्स के स्टेप रिहर्स कर रही थी. उस वक्त मैने सोचा कि इस समय तो ये स्टेप इस पर क्यूट लग रहे हैं लेकिन आगे जाकर इसकी जो मानसिकता बन जाएगी और वो चाहेगी कि इस चीज के लिए उसकी सराहना की जाए. उस वक्त मुझे पहली बार जिम्मेदार महसूस हुआ कि मैने छोटा सा स्टैंड तो लिया. पिछले तीन-चार सालों में मैने 6-7 आइटम नंबर्स रिफ्यूज किए हैं. इस वीडियो क्लिप में परीणीति सिर्फ कंगना और बाकी दूसरों की बातें सुनती हुई ही नजर आ रही हैं.
कंगना के एक फैन ने शेयर की है वीडियो
बता दें कि कंगना के एक फैन ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, "यह देखिए, यह कई साल पहले मेरे शुरुआती बीसवें दशक का है जब मैं ‘बुलीवुड’ को फेमिनिज्म की एजुकेशन दे रही थी, आप सभी आने वाली लिबरू नारीवादियों, तुम जिस स्कूल में पढ़ाते हो उस स्कूल के हम प्रिंसिपल रह चुके हैं.
फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान रही है
कंगना ने 2012 की भी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान रहा है और यहां अभिनेत्रियों के लिए पैसा कमाने की बहुत कम गुंजाइश थी.
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने बताया- निक जोनस से उनकी मां मधु चोपड़ा की पहली मीटिंग थी काफी एंब्रेसिंग मोमेंट
Bigg Boss 14 Winner Prize Money: विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा इतना कैश प्राइज, जानिए पूरी Details